- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: कैबिनेट मीटिंग : विद्या उपासकों का वेतन 6 हजार रुपये बढ़ा, स्मार्ट सिटी में मिलेंगी नौकरियां कैबिनेट मीटिंग : विद्या उपासकों का वेतन 6 हजार रुपये बढ़ा, स्मार्ट सिटी में मिलेंगी नौकरियां

कैबिनेट मीटिंग : विद्या उपासकों का वेतन 6 हजार रुपये बढ़ा, स्मार्ट सिटी में मिलेंगी नौकरियां

हिमाचल प्रदेश की कैबिनेट में सोमवार को कई अहम फैसले लिए गए हैं. एक और जहां शिक्षकों को लेकर कैबिनेट में फैसला हुआ, वहीं, नुरपूर हादसे के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी अहम निर्णय लिए गए हैं. एचपीसीए को लेकर फिलहाल मीटिंग में कोई फैसला नहीं हो पाया है.


सोमवार को सीएम की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई. सरकार ने प्राथमिक सहायक अध्यापकों की तहर पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग में कार्यरत विद्या उपासकों का वेतन 15 हजार से बढ़ाकर 21,500 रुपये कर दिया है.

कैबिनेट ने विद्या उपासकों के लिए अलग ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने पर भी मुहर लगाई. इसके अलावा, इन्हें 12 दिन का आकस्मिक अवकाश तथा 10 दिन की मेडिकल लीव भी मिलेगी.

कैबिनेट ने स्मार्ट सिटी शिमला और धर्मशाला के लिए गठित विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) में 100 पोस्ट भरने का फैसला लिया है. स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत शिमला में 2906 करोड़ रुपये और धर्मशाला के लिए 2105 करोड़ रुपये के कामों के लिए एसपीवी बनाया गया है.

एक एसपीवी में 24 पदों को दूसरे विभागों से डेपुटेशन के आधार पर भरा जाएगा, जबकि 26 पदों की आउटसोर्सिंग होगी.

मीटिंग में ये फैसले भी हुए.
-मंडी के निहारी में आईटीआई.
-शिमला जल प्रबन्धन निगम सीमित की स्थापना.
-स्कूली वाहनों के सुरक्षित संचालन के लिए दिशा-निर्देशों को सैद्धांतिक मंजूरी.
-सलापड़ तत्तापानी सड़क को चौड़ा करने के कार्य में तेजी लाने के लिए 9 पद भरे जाएंगे.
-मंडी के कांगु (सलापड़) में लोक निर्माण विभाग के उपमंडल की नई परियोजना कार्यान्वयन इकाई.
-मंडी के थुनाग में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में अतिरिक्त कमरों का होगा निर्माण.
-कांगड़ा के सुलह वेटर्नरी को पशु अस्पताल का दर्जा.
-बल्ह को मंडी के पुलिस स्टेशन सदर से बाहरकर पुलिस स्टेशन बल्ह में शामिल किया.
शिमला की पंचायत कलेड़ा-मझेवटी को पुलिस स्टेशन ननखड़ी से बाहर कर पुलिस स्टेशन रामपुर में शामिल किया.
-धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र की सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के धर्मपुर मंडल के उपमंडल टिहरा की छह पंचायतों पपलोग, बसंतपुर, रखोह, बकराटा, दरापा तथा बरछवाड़ को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के मंडी जिला के मंडल, उपमंडल सरकाघाट में ट्रांसफर किया.
-धर्मपुर के उप-मंडल टिहरा में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के चोलथारा के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाली पंचायतों को मंडी के सरकाघाट मंडल के अंतर्गत रखोह में स्थानांतरित किया.
-सुंदरनगर में सीवरेज अनुभाग को स्वीकृति.
-फिशरीज विभाग में अंशकालिक आधार पर 12 सफाई कर्मी होंगे नियुक्त.
Previous Post Next Post

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement