धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश रोजगार विभाग का पिछड़ापन शिक्षा विभाग पर भारी
पड़ने लगा है। रोजगार विभाग की कारगुजारी के कारण शिक्षा विभाग को कांगड़ा
में अनुबंध आधार पर टीजीटी के 393 पद भरना मुश्किल हो गया है। क्योंकि,
पूर्व सैनिकों के आश्रितों से भरे जा रहे टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल और
मेडिकल की काउंसलिंग के लिए जारी कुल कॉल लेटर में से करीब 50 फीसदी
अभ्यर्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करवाई है। हालांकि, अभी टीजीटी
मेडिकल की 16 और 17 अप्रैल को काउंसलिंग होगी।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी के 393 पद अनुबंध आधार पर भरे जा रहे हैं। इसके लिए टेट पास बीएड अभ्यर्थियों की बैचवाइज भर्ती हो रही है। बैचवाइज भर्ती के लिए पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए टीजीटी आर्ट्स काउंसलिंग के लिए 229 कॉल लेटर जारी किए गए थे। इसमें काउंसलिंग में 143 ने भाग लिया, जबकि 86 अनुपस्थित रहे। वहीं, टीजीटी नोन मेडिकल के लिए 156 को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इसमें 99 उपस्थित, जबकि 56 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा मेडिकल के लिए 81 को कॉल लेटर जारी हुए। इसमें केवल 32 उपस्थित रहे, जबकि 49 अनुपस्थित रहे।
इनसेट....
इन अध्यापकों के भरे जाएंगे पद
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के पूर्व सैनिकों के आश्रितों के प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के 125, टीजीटी नोन मेडिकल 96, टीजीटी मेडिकल 40, जबकि टीजीटी मेडिकल के 132 पद भरे जाएंगे।
इनसेट.....
कई अभ्यर्थियों की लग गई है नौकरी
टीजीटी आर्ट्स, नॉ मेडिकल और मेडिकल के पदों के लिए हो रही बैचवाइज भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय ने सभी अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी कर दिए हैं, जबकि इसमें से कई अभ्यर्थियों की नौकरी लग चुकी है, लेकिन रोजगार कार्यालय में इसे अपडेट नहीं करवाया गया है। ऐसे में बैचवाइज भर्ती में शिक्षा विभाग को पद भरना मुश्किल हो गया है।
कोट
-टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल के पदों को भरने के लिए काउंसलिंग की जा रही है। इसमें जिन अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए हैं। उनमें बहुत कम संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं।
- दीपक किनायत, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा
प्रारंभिक शिक्षा विभाग में टीजीटी के 393 पद अनुबंध आधार पर भरे जा रहे हैं। इसके लिए टेट पास बीएड अभ्यर्थियों की बैचवाइज भर्ती हो रही है। बैचवाइज भर्ती के लिए पूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए टीजीटी आर्ट्स काउंसलिंग के लिए 229 कॉल लेटर जारी किए गए थे। इसमें काउंसलिंग में 143 ने भाग लिया, जबकि 86 अनुपस्थित रहे। वहीं, टीजीटी नोन मेडिकल के लिए 156 को कॉल लेटर जारी किए गए थे। इसमें 99 उपस्थित, जबकि 56 अनुपस्थित रहे। इसके अलावा मेडिकल के लिए 81 को कॉल लेटर जारी हुए। इसमें केवल 32 उपस्थित रहे, जबकि 49 अनुपस्थित रहे।
इनसेट....
इन अध्यापकों के भरे जाएंगे पद
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के पूर्व सैनिकों के आश्रितों के प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला के 125, टीजीटी नोन मेडिकल 96, टीजीटी मेडिकल 40, जबकि टीजीटी मेडिकल के 132 पद भरे जाएंगे।
इनसेट.....
कई अभ्यर्थियों की लग गई है नौकरी
टीजीटी आर्ट्स, नॉ मेडिकल और मेडिकल के पदों के लिए हो रही बैचवाइज भर्ती के लिए रोजगार कार्यालय ने सभी अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी कर दिए हैं, जबकि इसमें से कई अभ्यर्थियों की नौकरी लग चुकी है, लेकिन रोजगार कार्यालय में इसे अपडेट नहीं करवाया गया है। ऐसे में बैचवाइज भर्ती में शिक्षा विभाग को पद भरना मुश्किल हो गया है।
कोट
-टीजीटी आर्ट्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल के पदों को भरने के लिए काउंसलिंग की जा रही है। इसमें जिन अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए हैं। उनमें बहुत कम संख्या में अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले रहे हैं।
- दीपक किनायत, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कांगड़ा