जिले के 40 प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहा मात्र एक-एक शिक्षक
एक माह से ट्रिब्यूनल में विचाराधीन है 40 पदों को भरने का मामला
ईटीटी होल्डर्स को योग्य घोषित करने पर जेबीटी होल्डर ने किया है केस
इससे पूर्व जेबीटी भर्ती में ईटीटी होल्डर्स को नहीं माना जाता था योग्य
उमेश कुमार शर्मा
हमीरपुर। जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) की भर्ती प्रक्रिया लटकने से प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों की कमी बनी हुई है। जिले के 40 प्राइमरी स्कूलों में महज एक-एक शिक्षक ही सेवाएं दे रहा है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई सहित अध्यापकों पर भी भार पड़ रहा है। जिले में जेबीटी के 80 पद भरे जाने हैं। इनमें से 40 पद शिक्षा विभाग के सौजन्य से बैचवाइज और 40 पद कमीशन के आधार पर भरे जाने हैं। शिक्षा विभाग के सौजन्य से जेबीटी के 40 पदों को भरने के लिए विभाग ने एक माह पूर्व 20 जुलाई को साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी कर ली है लेकिन, जेबीटी होल्डरों ने इस भर्ती प्रक्रिया पर केस कर दिया। अब जेबीटी भर्ती का मामला प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में विचाराधीन है।
जेबीटी होल्डर्स ने इस बार भर्ती में ऐलीमेंटरी टीचर ट्रेनिंग होल्डर्स को योग्य घोषित करने पर भर्ती प्रक्रिया पर केस किया है। इससे पूर्व ईटीटी होल्डर्स को इस भर्ती प्रक्रिया के योग्य नहीं माना जाता था। इस बार ईटीटी होल्डर्स को भी जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में योग्य करने से कई जेबीटी भर्ती से वंचित रह गए हैं। इस कारण इस मामले में केस फाइल हुआ है। जेबीटी की भर्ती प्रक्रिया एक माह से लटकी हुई है। ऐसे में जिले के प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों की कमी चल रही है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर देशराज भरवाल का कहना है कि शिक्षा विभाग के सौजन्य से जेबीटी के भरे जाने वाले 40 पदों का मामला प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में विचाराधीन है। अध्यापकों की कमी जेबीटी शिक्षकों की भर्ती होने के बाद दूर हो जाएगी।
एक माह से ट्रिब्यूनल में विचाराधीन है 40 पदों को भरने का मामला
ईटीटी होल्डर्स को योग्य घोषित करने पर जेबीटी होल्डर ने किया है केस
इससे पूर्व जेबीटी भर्ती में ईटीटी होल्डर्स को नहीं माना जाता था योग्य
उमेश कुमार शर्मा
हमीरपुर। जूनियर बेसिक टीचर्स (जेबीटी) की भर्ती प्रक्रिया लटकने से प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों की कमी बनी हुई है। जिले के 40 प्राइमरी स्कूलों में महज एक-एक शिक्षक ही सेवाएं दे रहा है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई सहित अध्यापकों पर भी भार पड़ रहा है। जिले में जेबीटी के 80 पद भरे जाने हैं। इनमें से 40 पद शिक्षा विभाग के सौजन्य से बैचवाइज और 40 पद कमीशन के आधार पर भरे जाने हैं। शिक्षा विभाग के सौजन्य से जेबीटी के 40 पदों को भरने के लिए विभाग ने एक माह पूर्व 20 जुलाई को साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी कर ली है लेकिन, जेबीटी होल्डरों ने इस भर्ती प्रक्रिया पर केस कर दिया। अब जेबीटी भर्ती का मामला प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में विचाराधीन है।
जेबीटी होल्डर्स ने इस बार भर्ती में ऐलीमेंटरी टीचर ट्रेनिंग होल्डर्स को योग्य घोषित करने पर भर्ती प्रक्रिया पर केस किया है। इससे पूर्व ईटीटी होल्डर्स को इस भर्ती प्रक्रिया के योग्य नहीं माना जाता था। इस बार ईटीटी होल्डर्स को भी जेबीटी भर्ती प्रक्रिया में योग्य करने से कई जेबीटी भर्ती से वंचित रह गए हैं। इस कारण इस मामले में केस फाइल हुआ है। जेबीटी की भर्ती प्रक्रिया एक माह से लटकी हुई है। ऐसे में जिले के प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों की कमी चल रही है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक हमीरपुर देशराज भरवाल का कहना है कि शिक्षा विभाग के सौजन्य से जेबीटी के भरे जाने वाले 40 पदों का मामला प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में विचाराधीन है। अध्यापकों की कमी जेबीटी शिक्षकों की भर्ती होने के बाद दूर हो जाएगी।