; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

ऐसे कैसे होगी खराब रिजल्ट पर कार्रवाई?

शिमला
खराब रिजल्ट पर अभी तक शिक्षा विभाग टीजीटी पर कार्रवाई नहीं कर पाया है। जानकारी के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षा विभाग को अभी मात्र शिमला की ही लिस्ट सौंपी है। इसमें 34 शिक्षकों के नाम हैं। बाकी जिलों से खराब रिजल्ट पर संबंधित शिक्षकों की रिपोर्ट नहीं आई है। अब प्रारंभिक शिक्षा विभाग भी अधूरी रिपोर्ट पर आगमी कार्रवाई नहीं कर पा रहा है।

जानकारी के मुताबिक प्रदेश मेंं टीजीटी प्रारंभिक शिक्षा विभाग के तहत आते हैं। उधर हाई स्कूल की कार्यप्रणाली उच्च शिक्षा विभाग के तहत आती है। ऐसे में खराब रिजल्ट का विशलेषण उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ही किया जाना है। अब मात्र शिमला की ही लिस्ट प्रांरभिक शिक्षा विभाग के पास पहुंच पाई है।
उधर, प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग को निर्देश दे दिए हैं कि प्रदेश शिक्षा विभाग के अधिकारी अब ये कार्रवाई अमल में लाएंगे। शिक्षा विभाग ने सभी उपनिदेशकों को जल्द से जल्द खराब रिजल्ट देने वाले टीजीटी की लिस्ट सौंपने के लिए कहा है। इसमें शिक्षकों की वन टाइम इंक्रीमेंट रोक दी जाएगी।

संघ ने चेताया, इंक्रीमेंट रोकी तो देंगे धरना

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षकों के साथ हो रहे खिलवाड़ और शिक्षकों की गलत तरीके से इंक्रीमेंट रोकने का विरोध किया है। संघ के अध्यक्ष विरेंद्र चौहान का कहना है कि कई मागें प्रदेश सरकार नहीं मान रही है। इसमें अध्यापकों इंक्रीमेंट रोकने का मामला मुख्य है। यदि इंक्रीमेंट रोकी गई तो संघ को किसी बड़े धरने का ऐलान करना पड़ेगा।
अभी उच्च शिक्षा विभाग की ओर से मात्र शिमला के ही शिक्षकों की लिस्ट आई है। खराब रिजल्ट पर आगामी कार्रवाई जल्द की जाएगी।
-रोहित जम्वाल, निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग को खराब रिजल्ट में टीजीटी पर कार्रवाई के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। ऑर्डर शिक्षा विभाग से होने हैं। -डॉ अरुण शर्मा, शिक्षा सचिव

UPTET news