शिमला: प्रारंभिक शिक्षा
विभाग टी.जी.टी. के 550 पद भरने जा रहा है। यह भर्ती स्टाफ सिलैक्शन कमीशन
के माध्यम से की जाएगी। इस संबंध में विभाग ने कमीशन को पत्र लिखकर इन पदों
के लिए जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। इन 550 पदों में
टी.जी.टी. आर्ट्स, नॉन-मैडीकल व मैडीकल के पद शामिल होंगे। इससे पूर्व भी
कमीशन ने बीते नवम्बर माह में 327 टी.जी.टी. आर्ट्स के पद भरे थे। शिक्षा
विभाग ने हाल ही में इन पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति दी है। इसके बाद अब
शिक्षा विभाग शिक्षकों के 550 पद भरने जा रहा है। मई माह तक विभाग ने इन
पदों पर शिक्षकों को नियुक्ति देने का टारगेट तय किया है।
अप्रैल में टी.जी.टी. के 381 पदों के लिए होगी बैच वाइज काऊंसलिंग
इस दौरान शिक्षा विभाग ने टी.जी.टी. के 381
पदों के लिए बैच वाइज काऊंसलिंग की अधिसूचना जारी कर दी है। यह काऊंसलिंग
17 अप्रैल से शुरू होगी। इस दौरान टी.जी.टी. आर्ट्स के 197 पदों के लिए,
टी.जी.टी. नॉन-मैडीकल के 132 व मैडीकल के 52 पदों के लिए काऊंसलिंग
निर्धारित की गई है। इससे पूर्व विभाग ने बीते सितम्बर माह में 291 पदों के
लिए काऊंसलिंग करवाई थी। इसमें उत्तीर्ण उम्मीदवारों को विभाग ने नियुक्ति
दे दी है।
स्कूलों में टी.जी.टी. के अभी भी 1,500 से ज्यादा पद खाली
स्कूलों में अभी भी टी.जी.टी. के 1,500 से
ज्यादा पद खाली चल रहे हैं। हालांकि विभाग ने बीते वर्ष टी.जी.टी. के लगभग
2,000 पदों पर नई भर्ती की है। इसके बावजूद स्कूलों में शिक्षकों के पद
खाली हैं। बीते दिनों शिक्षकों की पदोन्नति से भी प्रदेश के स्कूलों में
टी.जी.टी. के लगभग 366 पद खाली हो गए थे।