नाहन (सिरमौर)। राजकीय शारीरिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर ने प्रदेश सरकार से शारीरिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची अविलंब जारी करने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि वरिष्ठता सूची जारी न होने से जहां खेल गतिविधियां प्रभावित होंगी, वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों को पदोन्नति में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
अपनी मांगों को लेकर संघ की एक बैठक नाहन में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान सुरेश कांत भंडारी ने की। जबकि जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।बैठक में शारीरिक शिक्षकों की मांगों को लेकर गहन चर्चा की गई। वक्ताओं ने दो टूक शब्दों में लंबे समय से चली आ रही मांगों को पूरा न करने पर नाराजगी भी जाहिर की। बैठक में मौजूद संघ के पूर्व जिला प्रधान वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि शारीरिक शिक्षक लंबे समय से वरिष्ठ सूची जारी करने की मांग कर रहे हैं लेकिन उनकी मांग को लगातार अनसुना किया जा रहा है जिससे वरिष्ठ शारीरिक शिक्षकों में विभाग के प्रति गहरा रोष पनपा हुआ है। मीडिया प्रभारी अजय शर्मा ने कहा कि एक ओर तो सरकार खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों के पदों को कम किया जा रहा है।
बैठक में मौजूद प्रधान सुरेश कांत भंडारी, जिला मीडिया प्रभारी अजय शर्मा, धर्मपाल सिंह, सीमा गुप्ता, रमेश पुंडीर, रणदीप ठाकुर, प्रवीण कुमार, जंगवीर, दिग्विजय सिंह, शशि पाल, विनोद, रणवीर सिंह, मनोज कुमार, प्रेमचंद, संजीव राणा, वीरेंद्र दत्त, इकबाल कौर, अशोक कुमार, जिया लाल, वीर सिंह ठाकुर आदि ने सरकार और शिक्षा विभाग से शारीरिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी करने, माध्यमिक पाठशालाओं में शारीरिक शिक्षकों के पद सृजित करने, स्कूलों से बच्चों की संख्या की शर्त को हटाने, शारीरिक शिक्षकों को टीजीटी पदनाम देने की मांग की।
बैठक के बाद संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को ही प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक दया राम भोगल से उनके कार्यालय में मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उनको अपना मांग पत्र भी सौंपा जिस पर उपनिदेशक दया राम भोगल ने प्रतिनिधिमंडल को उनकी मांगे शीघ्र पूरी करने का आश्वासन दिया।