शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक
सेवा आयोग राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती
प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। उच्चत्तर शिक्षा विभाग में महाविद्यालय के
सहायक प्राध्यापकों के विभिन्न विषयों के 504 रिक्त पदों तथा विद्यालय स्तर
के स्नातकोत्तर शिक्षक के विभिन्न विषयों के 394 रिक्त पदों के लिए भर्ती
की प्रक्रिया आगामी एक माह में पूरी की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा
आयोग के अध्यक्ष के.एस. तोमर ने बताया कि महाविद्यालय स्तर के लिए सहायक
प्राध्यापकों के विभिन्न विषयों के 19 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया पहले
ही पूरी करके संबंधित विभागों को चयनित प्राॢथयों की नियुक्ति के लिए
सिफारिश की जा चुकी है, लेकिन शेष पदों जिनमें सहायक प्राध्यापक (वनस्पति
विज्ञान, जीव विज्ञान, वाणिज्य, शारीरिक शिक्षा, मुखर संगीत, इतिहास,
राजनीति विज्ञान, हिन्दी, अर्थशास्त्र) की छंटनी परीक्षा का परिणाम आगामी
एक सप्ताह में घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद व्यक्तिगत साक्षात्कार की
तिथियों की घोषणा भी कर दी जाएगी।नियुक्ति पत्र के बाद होगी पुलिस वैरीफिकेशन
राज्य सरकार के नए निर्देशों के अनुसार अब नए पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को संबंधित विभाग ही नियुक्ति के आदेश जारी करेंगे और सभी नियुक्ति प्राॢथयों की पुलिस वैरीफिकेशन का कार्य बाद में पूरा किया जाएगा। पूर्व में नियुक्ति से पहले सभी विभिन्न पदों पर चयनित प्रार्थियों की पुलिस वैरीफिकेशन का प्रावधान था, जिसके परिणामस्वरूप नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को 2-3 माह तक इंतजार करवाना पड़ता था।
इन पदों को भी जल्द भरेगा आयोग
इसके बाद आयोग अन्य विभागों से प्राप्त रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को भी जल्द पूरी करेगा। इसमें हिमाचल प्रशासनिक सेवा एवं संबद्ध सेवाएं, हिमाचल न्यायिक सेवा, वन रेंजरों के 50 पदों, सहायक जिला न्यायवादी के 27 पदों, आयुर्वैदिक चिकित्सा अधिकारियों के 118 पदों, अधीनस्थ सेवाओं के 71 पदों, सहायक अभियंता (विद्युत) के 25 पदों और नायब तहसीलदार के 20 पदों को भरने की प्रक्रिया शामिल है।
जल्द लांच होगी मोबाइल एप
लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि आई.टी. क्षेत्र से संबंधित जिन सुधारों को आयोग द्वारा अपनाया जा रहा है, उनमें मोबाइल एप का कार्य एन.आई.सी. और आई.टी. विभाग द्वारा लगभग पूरा कर लिया गया है। शीघ्र ही मोबाइल एप अनुप्रयोग को लांच कर दी जाएगी। इससे विभागों में पदों के रिक्तियों की अधिसूचनाएं, ऑनलाइन आवेदन करना व अधिसूचना अलर्ट जैसे कि विज्ञापन, प्रैस नोट, परिणाम, आवेदनों की स्वीकृति व अस्वीकृति जैसी जानकारी मिल सकेगी।