हमीरपुर। शिक्षा विभाग के 99 दैनिकभोगी नियमित हो गए हैं। विभाग ने 14 वर्ष कार्यकाल पूर्ण कर चुके इन दैनिकभोगी कर्मियों को नियमित करने के आदेश शनिवार को जारी किए हैं। सरकार की तरफ से होली का तोहफा मिल गया है। इन सभी कर्मियों को पदोन्नति के साथ तबादला आदेश भी जारी हो गए हैं।
उप निदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर सोमदत्त सांख्यान ने बताया कि जिला हमीरपुर की विभिन्न प्राथमिक पाठशालाओं में कार्यरत अंशकालीन एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, जो 30 नवंबर 2016 को 14 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया था, को चतुर्थ श्रेणी के पद पर पदोन्नत किया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्त स्थानों पर इनकी नियुक्तियां भी कर दी गई हैं। नियुक्ति एवं पदोन्नति आदेश उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों व अन्य संबंधित कार्यालय अध्यक्षों
को मेल के माध्यम से भेज दिए गए हैं।
उप निदेशक उच्च शिक्षा हमीरपुर सोमदत्त सांख्यान ने बताया कि जिला हमीरपुर की विभिन्न प्राथमिक पाठशालाओं में कार्यरत अंशकालीन एवं दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी, जो 30 नवंबर 2016 को 14 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण कर लिया था, को चतुर्थ श्रेणी के पद पर पदोन्नत किया गया है। उन्होंने बताया कि रिक्त स्थानों पर इनकी नियुक्तियां भी कर दी गई हैं। नियुक्ति एवं पदोन्नति आदेश उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों व अन्य संबंधित कार्यालय अध्यक्षों
को मेल के माध्यम से भेज दिए गए हैं।