ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला हिमाचल के शिक्षक शीतकालीन बजट सत्र के दौरान संसद का घेराव करेंगे। महासंघ की बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ। शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रदेश के शिक्षक शीतकालीन बजट सत्र के दौरान संसद का घेराव करेंगे।
नई दिल्ली में हुई अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ की बैठक में संसद घेराव करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
हिमाचल से राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और महासंघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बैठक में भाग लिया। बैठक में सीसीई प्रणाली को समाप्त कर दोबारा से पहली से आठवीं कक्षा तक अंकों के आधार पर पास और फेल का पैटर्न लागू करने की मांग की गई। पुरानी पेंशन स्कीम, नियमित भर्तियां और डीएलएड रद्द करने की वकालत भी की गई।
अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि बैठक में शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। फैसला लिया गया कि केंद्र सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ संसद का घेराव और प्रदर्शन किए जाएंगे।
नई दिल्ली में हुई अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ की बैठक में संसद घेराव करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
हिमाचल से राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और महासंघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बैठक में भाग लिया। बैठक में सीसीई प्रणाली को समाप्त कर दोबारा से पहली से आठवीं कक्षा तक अंकों के आधार पर पास और फेल का पैटर्न लागू करने की मांग की गई। पुरानी पेंशन स्कीम, नियमित भर्तियां और डीएलएड रद्द करने की वकालत भी की गई।
अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बताया कि बैठक में शिक्षा और शिक्षकों की बेहतरी के लिए कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए। फैसला लिया गया कि केंद्र सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ संसद का घेराव और प्रदर्शन किए जाएंगे।