सुंदरनगर (मंडी)। हिमाचल प्रदेश राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ की राज्यस्तरीय
बैठक 9 दिसंबर को बीआरसी भवन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना
में आयोजित की जाएगी। इसमें डीएलएड कोर्स को 2017 तक नियुक्त सभी सीएंडवी
अध्यापकों को छूट दिए जाने के बारे में रणनीति तैयार की जाएगी।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग डीएलएड कोर्स में पंजीकरण के लिए एनओआईएस का पोर्टल बार बार खुलवाकर अध्यापकों पर डीएलएड करने के लिए दबाव बना रहा है। जिसे संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। संघ का कहना है कि जब आरएंडपी रुल्ज में डीएलएड करने का कोई प्रावधान नहीं है तो अध्यापकों को डीएलएड करने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है। अगर शिक्षा विभाग नए आदेशों को 10 वर्ष पूर्व नियुक्त अध्यापकों पर थोपने जा रहा है तो आरएंडपी रुल्ज का क्या औचित्य रह जाता है। इसलिए सीएंडवी अध्यापक संघ का दोबारा शिक्षा विभाग से आग्रह है कि 2017 तक नियुक्त सभी सीएंडवी अध्यापकों को डीएलएड करने के लिए बाध्य न किया जाए। 2018 में आरएंडपी रुल्ज में संशोधन कर आगे के लिए लागू किया जाए।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग डीएलएड कोर्स में पंजीकरण के लिए एनओआईएस का पोर्टल बार बार खुलवाकर अध्यापकों पर डीएलएड करने के लिए दबाव बना रहा है। जिसे संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। संघ का कहना है कि जब आरएंडपी रुल्ज में डीएलएड करने का कोई प्रावधान नहीं है तो अध्यापकों को डीएलएड करने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है। अगर शिक्षा विभाग नए आदेशों को 10 वर्ष पूर्व नियुक्त अध्यापकों पर थोपने जा रहा है तो आरएंडपी रुल्ज का क्या औचित्य रह जाता है। इसलिए सीएंडवी अध्यापक संघ का दोबारा शिक्षा विभाग से आग्रह है कि 2017 तक नियुक्त सभी सीएंडवी अध्यापकों को डीएलएड करने के लिए बाध्य न किया जाए। 2018 में आरएंडपी रुल्ज में संशोधन कर आगे के लिए लागू किया जाए।