शिमला : शिक्षा विभाग ने
बोर्ड परीक्षा में पुअर परफॉर्मैंस देने वाले 38 शिक्षकों की सूची जारी की
है। यह वे शिक्षक हैं जिनका 12वीं का परीक्षा परिणाम 25 फीसदी से कम है।
इनमें से 15 पी.जी.टी. का परीक्षा परिणाम 15 फीसदी से भी कम है, जबकि 2
शिक्षक ऐसे हैं, जिनका बोर्ड परिणाम शून्य है। बिलासपुर के कंदरोर स्कूल की
पी.जी.टी. संध्या कुमारी का राजनीतिक शास्त्र का परीक्षा परिणाम शून्य है।
इस स्कूल में राजनीतिक शास्त्र विषय में 8 विद्यार्थियों में से एक छात्र
भी पास नहीं है। इसी तरह ऊना के व्बायज स्कूल में कॉमर्स के पी.जी.टी. नीरज
शर्मा की कक्षा में 35 छात्रों में से एक छात्र भी पास नहींं हुआ है। इन
दोनों पी.जी.टी. का 12वीं कक्षा का परिणाम शून्य प्रतिशत रहा है। इसके
अलावा बिलासपुर के तलाई स्कूल में लोक प्रशासन विषय में 9 छात्रों में से
केवल एक छात्र ही पास हुआ है।
बिलासपुर जिला के ही जगातखाना स्कूल में
बॉयोलॉजी विषय में 11 छात्रों में से एक छात्र पास हुआ है। छरोल स्कूल में
पोल साइंस विषय में 22 छात्रों में से 3 छात्र, हमीरपुर के जंगलबैरी स्कूल
में कैमिस्ट्री में 29 छात्रों में से 4 छात्र, कांगड़ा जिला के नूरपुर
स्कूल में पोल साइंस में 38 छात्रों में से 3 छात्र, डाढ स्कूल में गणित
में 20 में से 2 छात्र, मुहल स्कूल में फिजिक्स में 19 में से 3 छात्र, कै
मिस्ट्री में भी 19 में से 3, संस्कृत में 13 में से 3 छात्र, मंडी के रीसा
स्कूल में गणित विषय में 9 में से एक छात्र पास हुआ है। इसके अलावा इसी
जिला के कटौला स्कूल में अकाऊंटैंसी में 10 छात्रों में से 2 छात्र,
बालीचौकी स्कूल में इक्नॉमिक्स में 15 में से एक छात्र, सोलन के लोहारघाट
स्कूल में अंग्रेजी में 44 छात्रों मे से 5 छात्र और ऊना के गौंदपुर
बनेहड़ा स्कूल में अकाऊंटैंसी में 19 में से 3 छात्र पास हुए हैं।