शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में यूजीसी के नए नियमों के तहत शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। यूजीसी ने विश्वविद्यालय व कालेजों में शिक्षकों व अन्य अकादमिक स्टाफ की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिनियम 2018 को लागू करने के निर्देष दिए हैं। इसको लेकर औपचारिकताएं पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय शिक्षकों की भर्ती करेगा।
इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है । शिक्षकों की भर्ती के लिए पूर्व में जारी विज्ञापनों के तहत जो पद भरे नहीं हैं उन्हें फिर से विज्ञापित किया जाएगा। अब हिमाचल प्रदेश विवि भविष्य में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया यूजीसी के अधिनियम 2018 के अनुरूप की जाएगी।
करीब 114 पदों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय दोबारा से विज्ञापित करेगा। इसके अलावा बीते जनवरी माह में शिक्षकों के 150 पदों को भरने को लेकर भी हरी झंडी दी गई है, उन्हें भी इन्हीं नए नियमों के तहत भरा जाएगा। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में उक्त भर्ती प्रक्रिया होगी। इसके मद्देनजर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं होगी।
इस बारे में विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है । शिक्षकों की भर्ती के लिए पूर्व में जारी विज्ञापनों के तहत जो पद भरे नहीं हैं उन्हें फिर से विज्ञापित किया जाएगा। अब हिमाचल प्रदेश विवि भविष्य में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया यूजीसी के अधिनियम 2018 के अनुरूप की जाएगी।
करीब 114 पदों को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय दोबारा से विज्ञापित करेगा। इसके अलावा बीते जनवरी माह में शिक्षकों के 150 पदों को भरने को लेकर भी हरी झंडी दी गई है, उन्हें भी इन्हीं नए नियमों के तहत भरा जाएगा। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद ही हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में उक्त भर्ती प्रक्रिया होगी। इसके मद्देनजर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया फिलहाल शुरू नहीं होगी।