शिमला। हिमाचल में एक हजार से भी अधिक टीजीजी (प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक) को नियमितिकरण
(Regularized) का तोहफा मिला है। हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (Himachal Pradesh Directorate of Elementary Education) ने इसको लेकर सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार दो वर्ष का अनुबंध सेवाकाल पूरा करने वाले 1037 टीजीटी (TGT) को नियमित (Regular) किया गया है। नियमितिकरण के साथ ही अब इन शिक्षकों के वेतन में भी बढ़ोतरी होगी। इन टीजीटी को अब प्रतिमाह 38,100 रुपये का पे मैट्रिक्स और अन्य भत्ते मिलेंगे। प्रदेश सरकार (Himachal Govt) और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के इस फैसले पर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने खुशी जताई है।यह भी पढ़ें- हिमाचल: कल परौर में 2 हजार से ज्यादा युवाओं को मिलेगी नौकरी, आप भी आजमाएं किस्मत
उन्होंने शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है। शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रांत महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर, प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, मीडिया प्रभारी शशि शर्मा, तिषम, राजेंद्र जम्वाल, रविंद्र ठाकुर प्रांत कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, शिक्षा सचिव डॉ. रजनीश, शिक्षा निदेशक प्रारंभिक डॉ. पंकज ललित का धन्यवाद किया है।