हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे 2555 एसएमसी शिक्षकों को एक वर्ष का सेवाविस्तार दे दिया गया है। शुक्रवार को उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए शिक्षकों को सेवाविस्तार दिया गया है।
सीमेंट कंपनी पर सरकार ने कसा शिकंजा
वहीं,हिमाचल की एक सीमेंट कंपनी पर सरकार ने शिकंजा कसा है। राज्य के खनिज पर आधारित कंपनी बाहरी राज्यों में भी अपने सीमेंट प्लांट चला रही है। कंपनी को प्रदेश के खनिज के दोहन को लेकर सरकार की तरफ से नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि कंपनी सरकार को बताए कि खनिज दोहन करते हुए क्या नियमों का सख्ती से पालन कर रही है या नही। कंपनी से कहा है कि खनिज के दोहन का पूरा रिकॉर्ड भी सरकार के पास भेजे।