हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लंबे समय से कला अध्यापक व शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के पद खाली पड़े है और इनके अलावा भी बहुत से पद सेवानिवृत्ति और पदोन्नति की वजह से खाली हो गए है।
ऐसे में अब प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग में विभिन्न श्रेणियों में खाली पड़े पदों को भरने जा रही है। जी हाँ, सरकारी स्कूलों में 410 कला शिक्षकों की नियुक्ति होगी। बड़ी बात तो यह है कि 6 दिन यानी कि 29 अप्रैल से पहले इन कला शिक्षकों की नियुक्ति हो जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को सभी जिला उपनिदेशकों को सोमवार तक बैच वाइज भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।बता दें कि एक जिले में पद संभालने के बाद दूसरे जिले में पद ग्रहण करने के लिए शिक्षक इस्तीफा नहीं दे सकेंगे। नियुक्ति से पहले अन्य जिले में पद ग्रहण नहीं करने की शपथपत्र के माध्यम से जानकारी देनी होगी। जारी किए गए आदेशों के अनुसार शारीरिक शिक्षकों (पीईटी) के 870 और कला शिक्षकों (डीएम) के 820 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करनी होगी। निदेशालय ने 25 अप्रैल तक इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। 29 अप्रैल तक इन्हें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
उधर, कला शिक्षकों के शेष 410 पदों के लिए हमीरपुर चयन आयोग के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी। राज्य मंत्रिमंडल ने बीते वर्ष शिक्षा विभाग में चार हजार शिक्षकों के पद भरने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय कला शिक्षकों के बैचवाइज पद भरने जा रहा है।