हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शिक्षकों के 63 पद भरेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 14 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। 63 पदों में से 57 पद नियमित और छह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। नियमित 57 पदों में विभिन्न विभागों में विभिन्न श्रेणी में प्रोफेसर के 20, एसोसिएट प्रोफेसर के 28 और असिस्टेंट प्रोफेसर के नौ पद शामिल हैं।
अनुबंध आधार पर भरे जाने वाले छह पदों में एसोसिएट प्रोफेसर के दो और असिस्टेंट प्रोफेसर के चार पद शामिल हैं। इस संदर्भ में सीयू प्रशासन ने वेबसाइट पर अधिसूचना जारी कर दी है। सीयू की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से 500 रुपये, जबकि आरक्षित वर्ग से 400 रुपये फीस वसूल की जाएगी।