हिमाचल प्रदेश में बोर्डों-निगमों में सरकारी विभागों से गए पेंशनरों को भी संशोधित पेंशन मिलेगी। इस संबंध में राज्य सरकार के वित्त विभाग ने बुधवार को कार्यालय आदेश जारी कर लिए हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना की ओर से जारी किए गए आदेशों के अनुसार चाहे कर्मचारियों को नई पेंशन देने का मामला हो या पारिवारिक पेंशन का ही मसला हो। इस बारे में इन्हें वही लाभ मिलेंगे, जो सरकारी कर्मचारियों को मिलेंगे। हालांकि, इस तरह के कर्मचारियों की संख्या सैकड़ों में ही है।अगले सप्ताह तय होगी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कारों की सूची अगले सप्ताह तय होगी। बुधवार को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में प्रदेश भर से प्राप्त हुए 51 आवेदनों की पहले चरण की छंटनी हुई। 26 अगस्त को दूसरे चरण की छंटनी होगी। 29 या 30 अगस्त को अंतिम छंटनी प्रक्रिया के बाद पुरस्कारों के लिए चयनित शिक्षकों के नामों की घोषणा होगी। अधिकतम 27 राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिए जाते हैं। पांच सितंबर को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।