; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

एसएमसी शिक्षकों को सताने लगा नौकरी जाने का डर

 संवाद सहयोगी, टाहलीवाल : जिला ऊना में पीरियड के आधार पर स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षकों की बैठक का आयोजन शनिवार को टाहलीवाल में किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने की। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। एसएमसी शिक्षकों को अपना भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है जोकि आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है।

जिलाभर के एसएमसी शिक्षक सरकार की ओर से जारी अधिसूचना को लेकर काफी ¨चतित है। इस कारण एसएमसी शिक्षक अपनी नौकरी बचाने व भविष्य को सुरक्षित करने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह तथा श्रम व उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिलेंगे और समस्याओं को हल करवाने की मांग करेंगे। एसएमसी शिक्षकों ने कहा कि एसएमसी शिक्षक पांच वर्ष से स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अभी तक शिक्षकों के वेतन में एक रुपये तक की बढ़ोतरी नहीं की गई है। शिक्षकों को महज चार से छह हजार रुपये वेतन मिल रहा है। इससे उन्हें अपने परिवार का गुजारा करना कठिन हो रहा है। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर वह कई बार प्रदेश सरकार से मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इसके अलावा शिक्षकों को भी अनुबंधित अध्यापकों की तर्ज पर आक्समिक व मेडिकल अवकाश की व्यवस्था करवाई जाए।

इस अवसर पर अनवर, सुरेंद्र कुमार, विशाल कुमार, शिवानी, सीमा, सतीश कुमार, अनुराधा कुमारी, कंचन, बबीता, पूनम समेत अन्य शिक्षक भी मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news