शिमला. स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े पदों को सरकार जल्द ही भरने जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा 141 पद स्टाफ नर्सों के हैं। जबकि ओटीए, रेडियोग्राफर सहित ईसीजी टेक्निशियन और सीएसएसबी सहित 15 कैटेगरी में इन पदों को भरा जाएगा।
शिमला: प्रदेश
के हजारों पी.टी.ए. शिक्षकों को सरकार ने आर.टी.ई. के नियम पूरा करने के
आदेश जारी किए हैं। इसके मुताबिक अब इन शिक्षकों को टैट की अनिवार्यता के
साथ-साथ 50 प्रतिशत अंक की शर्त भी पूरी करनी होगी।