एजुकेशन डेस्क- हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HPTET) 2021 के नतीजों की घोषणा कर दी है। एचपीटीईटी 2021 परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 15.08% रहा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है, वे आधिकारिक पोर्टल hpbose.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
बता दें कि, हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 परिणाम टीजीटी
आर्ट्स, मेडिकल, नॉन-मेडिकल, एलटी, शास्त्री, पंजाबी, उर्दू और जेबीटी
भर्ती के लिए किया गया है। परीक्षा के लिए कुल 48,424 उम्मीदवारों ने आवेदन
किया था, जिसमें से 6516 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है। कोविड-19
प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का आयोजन किया गया था।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा
जिन उम्मीदवरों ने एग्जाम पास कर लिया है, उन्हें अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
(DV) दौर के लिए उपस्थित होना होगा। अंतिम एचपीटीईटी परिणाम 2021 के आधार
पर, उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश राज्य के भीतर कक्षा 1 से 8 तक शिक्षकों के पद
के लिए आवेदन कर सकेंगे। HPBOSE जल्द ही परीक्षा के नवंबर सत्र के लिए HP
TET अधिसूचना जारी करेगा।
HPTET Result 2021: ऐसे करें चेक करें परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://hpbose.org/पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध 'TET जून 2021' मेनू पर जाएं।
अब एचपीटीईटी परिणाम 2021 पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर या आवेदन संख्या भरकर दर्ज करें।
अब एचपीटीईटी परिणाम 2021 की जांच करें और डाउनलोड करें।