मंडी. सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने कहा है कि प्रदेश भर में SMC के तहत तैनात 2555 शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखा जाएगा. उनके स्थान पर किसी भी अन्य शिक्षक को तैनाती नहीं दी जाएगी. यह बात उन्होंने बल्हघाटी के डडौर में हिप्र शिक्षक महासंघ के प्रांत अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और सरकार इनके बारे में पूरी तरह से गंभीर है. उन्होंने कहा कि पहले एमएससी शिक्षकों के स्थान पर अन्य शिक्षकों को तैनाती दे दी जाती थी, जिससे उनपर रोजगार का संकट पैदा हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जाएगा.
वहीं सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष शिक्षक महासंघ ने अपनी जो भी मांगें रखीं उन्हें लेकर सीएम ने मंच से कोई घोषणा नहीं की. उन्होंने मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर को एक कमेटी बनाकर शिक्षकों के सभी वर्गों को बारी-बारी बुलाकर बैठकें करके उनकी मांगों को सुनने और उन्हें सरकार के समक्ष रखने के निर्देश जरूर दिए. शिक्षक कहीं न कहीं मंच से बड़ी घोषणा की आस लगाए बैठे थे, लेकिन ऐसा करने से सीएम ने परहेज ही किया.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के संगठन मंत्री पवन मिश्रा और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार सहित कई लोग भी मौजूद रहे.