; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल में जारी रहेंगी SMC शिक्षकों की सेवाएं, बोले CM…

 सुंदरनगर, 8 अगस्त : सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश भर में एसएमसी के तहत तैनात 2555 शिक्षकों की सेवाओं को जारी रखा जाएगा और उनके स्थान पर किसी भी अन्य शिक्षक को तैनाती नहीं दी जाएगी। यह बात उन्होंने आज बल्ह घाटी के डडौर में हिप्र शिक्षक महासंघ के प्रांत अधिवेशन को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और सरकार इनके बारे में पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने कहा कि पहले एमएससी शिक्षकों के स्थान पर अन्य शिक्षकों को तैनाती दे दी जाती थी जिससे उनपर रोजगार का संकट पैदा हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं किया जाएगा ताकि इस वर्ग पर कोई विपदा न आए।

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर के समक्ष शिक्षक महासंघ ने अपनी जो भी मांगें रखी, उन्हें लेकर सीएम ने मंच से कोई घोषणा नहीं की। उन्होंने मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री गोबिंद ठाकुर को एक कमेटी बनाकर शिक्षकों के सभी वर्गों को बारी-बारी बुलाकर बैठक करके उनकी मांगों को सुनने और उन्हें सरकार के समक्ष रखने के निर्देश जरूर दिए। लेकिन शिक्षक कहीं न कहीं मंच से बड़ी घोषणा की आस लगाए बैठे थे। लेकिन ऐसा करने से सीएम ने परहेज ही किया।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के संगठन मंत्री पवन मिश्रा और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

UPTET news