शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal JBT Teachers Recruitment, जेबीटी के रिक्त पद भरने के लिए सरकार जल्द बैचवाइज भर्ती शुरू करेगी। यह बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को विधानसभा परिसर में हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अध्यापकों को सुविधाएं देने के लिए बजट में कई घोषणाएं की गई हैं। बीएड व टेट पास शास्त्री व भाषा अध्यापकों का पदनाम टीजीटी करने की घोषणा की है। साथ ही प्रवक्ता स्कूल काडर व प्रवक्ता स्कूल न्यू का पदनाम प्रवक्ता किया है।बजट में यह भी घोषणा की गई है कि टीजीटी से पदोन्नत प्रवक्ता को मुख्याध्यापक के रूप में पदोन्नति के लिए एक बार विकल्प दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के लिए वर्ष 2022-23 के दौरान 8412 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सभी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।
महामारी के बावजूद कर्मचारियों के वेतन में एक दिन की भी देरी नहीं हुई है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डा. मामराज पुंडीर ने शिक्षकों के विभिन्न मुद्दों पर हमेशा ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को मांगपत्र भी सौंपा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर व महासंघ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
देरी से दाखिल हुए छात्रों को भी मिलेगी वर्दी
शिमला। राज्य के सरकारी स्कूलों में देरी से दाखिला लेने वाले छात्रों को भी निश्शुल्क वर्दी दी जाएगी। स्कूलों को आदेश दिए गए हैं कि 25 मार्च तक अतिरिक्त डिमांड भेजें। इसके बाद निदेशालय वर्दी भेज देगा। पहली से जमा दो कक्षा तक के बच्चों को अटल वर्दी योजना के तहत निश्शुल्क वर्दी दी जा रही है। प्रदेश के सात जिलों में आवंटन शुरू हो गया है। पांच जिलों से अभी सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। इसके आने के बाद यहां पर भी आवंटन शुरू कर दिया जाएगा। छात्रों को सिलाई के 200 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि छात्रों के बैैंक खाते में डाली जाएगी। यदि किसी छात्र का बैंक खाता नहीं है तो माता-पिता के खाते में डाली जाएगी। शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को इसका फंड जारी कर दिया है। इसकी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी है। स्कूल स्तर पर प्रत्येक छात्र का रिकार्ड भी बनाना होगा। हर छात्र को दो वर्दी दी जाएंगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डा. भुवन शर्मा ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।