टीम-पालमपुर, डरोह
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने रविवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत खंड स्तरीय शिक्षा संवाद व एसएमसी प्रशिक्षण शिविर में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय बारी में किया गया। इसमें भवारना शिक्षा खंड के सभी प्राथमिक, उच्च, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त पंचायतों के प्रधान, स्कूलों के एसएमसी प्रधान एवं सदस्यों सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित हुए।नई शिक्षा नीति को धरातल पर उतारने का कार्य अब अध्यापकों के जिम्मे है और प्रदेश के अध्यापक इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षा खंड के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे अक्षम व दिव्यांग 48 बच्चों में लगभग एक लाख की राशि चैक के माध्यम से वितरित की, जबकि इसके अतिरिक्त पांच व्हीलचेयर, चार रोलेटर, तीन सीपी चेयर तीन, एक कर्सिस और एक बच्चे को दोनों कानों के लिए मशीन व आठ बच्चों को नजर चश्मे भी वितरित किए। इस मौके पर खंड में प्रथम स्थान पर रही प्राइमरी स्कूल घराना वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गढ़ जमूला स्कूल को सम्मानित किया गया। इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने साई भ्रांता गांव में चल रही तीन दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का समापन समारोह में मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। यूथ क्लब भ्रांता द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में स्थानीय 12 टीमों सहित कुल 22 टीमों ने भाग लिया। परमार ने ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए ऐसे आयोजनों की बधाई दी। उन्होंने वालीबाल आयोजकों को 31000 तथा मंच के लिए साढ़े तीन लाख देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कैप्टन देसराज शर्मा, बीडीसी अध्यक्षा कुसुम लता चौधरी, प्रदेश स्वास्थ्य समिति के सदस्य तनु भारती, बीडीसी सदस्य संतोष कुमारी, वारी प्रधान नीतू, उपप्रधान कृष्ण कपूर, जिला परियोजना अधिकारी विनोद चौधरी, खंड परियोजना अधिकारी विजय शर्मा, प्रारंभिक खंड शिक्षा अधिकारी रमेश शर्मा, स्कूल की प्रधानाचार्या राधा कपूर, उपेंद्र दत शर्मा, बीआरसी संदीप शर्मा, बीडीओ सुलाह सिकंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।