शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Govt Jobs, राज्य के सरकारी स्कूलों में जल्द ही जेबीटी शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा। चार साल बाद जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षुओं में नौकरी की आस जगी है। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने 12 मई, 2019 को जेबीटी के 617 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। 36000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसमें 8500 अभ्यर्थी जेबीटी व डीएलएड डिप्लोमाधारक थे, जबकि बाकि 27500 के करीब बीएड डिग्री धारक थे।
भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के चलते यह मामला कोर्ट में पहुंचा। आयोग ने इसका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया। आयोग ने 9000 की सूची जारी की है।
आयोग ने जेबीटी/डीएलएड धारकों को कहा है कि वे अपने दस्तावेज जमा करवाएं। इसमें आनलाइन भर्ती आवेदन प्रपत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र, 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण 12वीं कक्षा के प्रमाणपत्र, जेबीटी अथवा डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन, टेट का प्रमाणपत्र आदि दस्तावेजों की प्रतियां और आरक्षित पदों के लिए एससी/एसटी, ओबीसी और दिव्यांगता के प्रमाणपत्र की प्रतियां जमा करवाने को कहा गया है। अभ्यर्थियों को 15 दिन के भीतर यानी 22 मार्च तक डाक के माध्यम से दस्तावेज कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय में जमा करने होंगे। परीक्षा का अंतिम परिणाम न्यायालय के आदेश के बाद भी घोषित होगा।
शिमला में किया था धरना-प्रदर्शन
जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षुओं ने मांग को लेकर शिमला में धरना-प्रदर्शन किया था। सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनके मामले की पैरवी कोर्ट में की जाएगी। अभी कोर्ट का अंतिम फैसला आना बाकी है।
बैचवाइज भर्ती पर नहीं हुआ है फैसला
शिक्षा विभाग ने कमीशन के अलावा जेबीटी की बैचवाइज भर्ती के लिए भी काउंसलिंग की थी। जिला स्तर पर शिक्षा उपनिदेशक कार्यालयों में भर्ती के लिए काउंसलिंग की गई, लेकिन अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते यह प्रक्रिया रोकी गई थी।
जल्द पूरी हो जेबीटी के पदों को भरने की प्रक्रिया
शिमला। प्रदेश जेबीटी/डीएलएड बेरोजगार संघ ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द जेबीटी के पदों को भरने की प्रकिया पूरी की जाए व कर्मचारी चयन आयोग को निर्देश दिए जाएं कि जब तक पात्र जेबीटी 1:3 से पूर्ण नहीं होते तब तक प्रतीक्षा सूची जारी रखी जाए। नए कमीशन की नोटिफिकेशन पुराने आरएंडपी रूल्स से जारी की जाए, जिससे जेबीटी के सभी छात्रों को राहत की सांस मिल सके। जल्द से जल्द बैचवाइज भर्ती का परिणाम भी घोषित किया जाए। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब ठाकुर, सचिव मोहित ठाकुर व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षक महासंघ के प्रांत मंत्री डा. मामराज पुंडीर का प्रदेश में चार साल बाद रिजल्ट प्रक्रिया शुरू करने पर आभार जताया। 40 हजार जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षु लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं।