प्रदेश के स्कूलों में पिछले 10 सालों से सेवाएं दे रहे वोकेशनल शिक्षकों ने स्थायी नीति बनाने की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा है। वहीं केंद्रीय मंत्री ने भी खुद प्रदेश शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से इस
मामले में कड़ा संज्ञान लेने की अपील की है। इसमें व्यावसायिक शिक्षकों ने मांग उठाई है कि प्रदेश के स्कूलों में सरकार कौशल विकास को बढ़ावा तो दे रही है, लेकिन शिक्षकों के बारे में नहीं सोच रही। ये शिक्षक लगातार अपनी मांग सरकार के समक्ष उठा चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक उनके लिए स्थायी नीति नहीं बनाई गई है। इससे पहले ये वोकेशनल शिक्षक 12 जिलों के डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंप चुके हैं। अब इन वोकेशनल शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि अब उनके पास आंदोलन करने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है। वोकेशनल शिक्षकों ने मांग की है कि स्थायी नीति बनाकर प्रदेश सरकार जल्द राहत दे।कौशल विकास बढ़ाने के साथ शिक्षकों की भी सोचें, खफा वोकेशनल टीचर्ज ने अनुराग को लिखा पत्र
0