शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Teachers Promotion, लेक्चरर और मुख्य अध्यापक से पदोन्नत हुए प्रधानाचार्यों की पदोन्नति रद होगी। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर स्कूलों से रिकार्ड मांगा है।
प्रधान सचिव शिक्षा मनीष गर्ग की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं। प्रधान सचिव की ओर से जारी निर्देश में सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों से पूरा रिकार्ड भेजने को कहा गया है। इसमें पूछा गया है कि कितने प्रधानाचार्य ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है। ज्वाइनिंग न देने का कारण क्या है। इनमें कितने ऐसे प्रधानाचार्य हैं जो बार-बार ज्वाइनिंग के लिए एक्सटेंशन ले रहे हैं। इसका पूरा रिकार्ड उपनिदेशक शिक्षा निदेशालय को भेजेंगे।शिक्षा निदेशालय की तरफ से इसे प्रधान सचिव को भेजा जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी पदोन्नत प्रधानाचार्यों को 15 जुलाई तक तय स्टेशनों में ज्वाइन करने के निर्देश दिए थे। तय समय पर ज्वाइनिंग न देने वाले प्रधानाचार्यों की पदोन्नति रद हो जाएगी। इसके बाद उन्हें वापस लेक्चरर व हेडमास्टर के पद पर स्कूलों में भेजा जाएगा। डीपीसी की बैठक के बाद शिक्षा विभाग ने 30 अप्रैल को प्रधानाचार्यों की प्लेसमेंट की थी। हालांकि शिक्षकों को स्टेशन मई में जारी किए थे।
प्रधान सचिव शिक्षा की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि 21 मई और 10 जून को भी विभाग की तरफ से इस संबंध में पत्र जारी कर शिक्षकों को तय समय के भीतर अपनी ज्वाइनिंग देने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके शिक्षकों ने अपनी ज्वाइनिंग न देकर एक्सटेंशन ले ली। 30 अप्रैल को शिक्षा विभाग ने 201 मुख्य अध्यापक और 64 लेक्चरर को पदोन्नत कर प्रधानाचार्य बनाया था।