शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Science Teachers Demand, हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ ने प्रधान सचिव शिक्षा मनीष गर्ग काे ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में उनसे
मिला। संघ ने उन्हें विज्ञान अध्यापकों से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया। इसमें मुख्य मांगें प्रायोगिक भत्ता 150 से बढ़ाकर 1000 करने, 20 वर्ष का सेवाकाल पूर्ण करने पर विज्ञान अध्यापकों को दो विशेष वेतन वृद्धियां प्रदान करना, 2008 में अनुबंध पर नियुक्त हुए शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सेवा लाभ प्रदान करना, विभिन्न जिलों में विज्ञान भवन निर्मित करवाना आदि शामिल हैं।नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि किन्नौर एवं लाहुल स्पीति में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक की स्थायी नियुक्ति करने पर भी चर्चा की गई। प्रधान सचिव शिक्षा ने कहा कि जो भी उचित कार्रवाई होगी, उसे किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत के कार्यालय में भी मांग पत्र प्रेषित किया। इसमें टीजीटी से मुख्य अध्यापक पदोन्नति की मांग की गई।
उन्होंने कहा कि करीब 350 स्कूलों में मुख्य अध्यापक नहीं हैं। टीजीटी से लेक्चरर पद पर होने वाली पदोन्नति सूची को भी जल्द जारी किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री अवनीश कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष लवलीन, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील वर्मा, जिला ऊना के प्रधान चंद्रकेश धीमान, रजनीश, संजीव, अजय एवं हरीश गुप्ता उपस्थित रहे।