प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ वाईएस परमार की जन्मस्थली बागथन में आयोजित
जनमंच के दौरान सामने आई कई समस्याओं को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ
राजीव बिंदल ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
एसएमसी भर्ती को लेकर रखी गई समस्या पर जन मन से उप निदेशक शिक्षा विभाग जिला सिरमौर की लगी क्लास, सैंकड़ो मामलों में कई मौके पर निपटाए
HNN News नाहन/ बागथन
प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ वाईएस परमार की जन्मस्थली बागथन में आयोजित जनमंच के दौरान सामने आई कई समस्याओं को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
विज्ञापन के लिये सम्पर्क करें: विज्ञापन के लिए +917018559926 पर “Ad on HNN” लिख कर whatsapp पर भेजें।
हॉर्टिकल्चर के अधिकारी उजागर सिंह तोमर के साथ बातचीत करते हुए डॉ राजीव बिंदल तथा सांसद सुरेश कश्यप
जनमंच में इलाके के स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की शिकायत पर बिंदल ने एसएमसी से पद भरने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जब सरकार प्रदेश के 11 जिलों में एसएमसी से शिक्षकों को भर्ती कर रही है तो सिरमौर में क्यों नहीं कि जा रही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर के लिए क्या प्रदेश सरकार अलग से अधिसूचना जारी करेगी। डॉ बिंदल ने एलिमेंट्री और हायर डिप्टी डायरेक्टर को जल्द एसएमसी से भर्ती करने के आदेश दिए।
बेटी है अनमोल, अभिभावकों को सम्मानित करते सांसद सुरेश कश्यप
पच्छाद के स्कूलों में खाली पदों को लेकर रखी गई कई स्थानीय लोगों की समस्या पर डॉ राजीव बिंदल ने चुटकी लेते हुए कहा कि जो भी अध्यापक इस विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। आप कहें तो उन्हें सभी को यहां भिजवा देते हैं। फिर उन्होंने गंभीरता से कहा कि जल्द ही इसका भी समाधान निकाला जाएगा।
जनमंच कार्यक्रम में सबसे अधिक शिकायतें व समस्याएं सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व बिजली बोर्ड से संबंधित ही सामने आई। प्राइमरी स्कूल में एक बच्चे की एडमिशन न लिए जाने के मामले में भी बिंदल ने अधिकारियों की क्लास लगाई।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की भी दर्जनों पानी की शिकायतें सामने आई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित कुल 290 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 110 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया जबकि शेष 180 मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए संबधित विभाग को भेजे गए । इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप भी उपस्थित रहे।
बरहाल लंबे समय तक कांग्रेस सरकार के अलग अलग कार्यकाल में सबसे उपेक्षित रही हिमाचल निर्माता की जन्म स्थली को लेकर जिस प्रकार प्रदेश की भाजपा सरकार ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
उसके लिए आज डॉक्टर राजीव बिंदल ने जिस प्रकार क्षेत्र के लोगों के लिए अपनत्व की भावना के साथ जन समस्याओं पर अधिकारियों की लेट लतीफा शाही को लेकर क्लास लगाई। तो लोगों ने भी खुलकर कहा कि धरतीपुत्र नहीं बल्कि सिरमौरी पुत्र ने यहां का दर्द समझा।
विधानसभा अध्यक्ष ने जनमंच के दौरान कई बार हिमाचल निर्माता को याद करते हुए कहां की मुझे गर्व है कि मैं हिमाचल निर्माता के गृह क्षेत्र के लिए कुछ भी कर पाऊं तो यह उस महान शख्सियत के प्रति प्रदेश सरकार की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
एसएमसी भर्ती को लेकर रखी गई समस्या पर जन मन से उप निदेशक शिक्षा विभाग जिला सिरमौर की लगी क्लास, सैंकड़ो मामलों में कई मौके पर निपटाए
HNN News नाहन/ बागथन
प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री डॉ वाईएस परमार की जन्मस्थली बागथन में आयोजित जनमंच के दौरान सामने आई कई समस्याओं को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
विज्ञापन के लिये सम्पर्क करें: विज्ञापन के लिए +917018559926 पर “Ad on HNN” लिख कर whatsapp पर भेजें।
हॉर्टिकल्चर के अधिकारी उजागर सिंह तोमर के साथ बातचीत करते हुए डॉ राजीव बिंदल तथा सांसद सुरेश कश्यप
जनमंच में इलाके के स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की शिकायत पर बिंदल ने एसएमसी से पद भरने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि जब सरकार प्रदेश के 11 जिलों में एसएमसी से शिक्षकों को भर्ती कर रही है तो सिरमौर में क्यों नहीं कि जा रही है। उन्होंने कहा कि सिरमौर के लिए क्या प्रदेश सरकार अलग से अधिसूचना जारी करेगी। डॉ बिंदल ने एलिमेंट्री और हायर डिप्टी डायरेक्टर को जल्द एसएमसी से भर्ती करने के आदेश दिए।
बेटी है अनमोल, अभिभावकों को सम्मानित करते सांसद सुरेश कश्यप
पच्छाद के स्कूलों में खाली पदों को लेकर रखी गई कई स्थानीय लोगों की समस्या पर डॉ राजीव बिंदल ने चुटकी लेते हुए कहा कि जो भी अध्यापक इस विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं। आप कहें तो उन्हें सभी को यहां भिजवा देते हैं। फिर उन्होंने गंभीरता से कहा कि जल्द ही इसका भी समाधान निकाला जाएगा।
जनमंच कार्यक्रम में सबसे अधिक शिकायतें व समस्याएं सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व बिजली बोर्ड से संबंधित ही सामने आई। प्राइमरी स्कूल में एक बच्चे की एडमिशन न लिए जाने के मामले में भी बिंदल ने अधिकारियों की क्लास लगाई।
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की भी दर्जनों पानी की शिकायतें सामने आई। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबधित कुल 290 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 110 मामलों का निपटारा मौके पर किया गया जबकि शेष 180 मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए संबधित विभाग को भेजे गए । इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप भी उपस्थित रहे।
बरहाल लंबे समय तक कांग्रेस सरकार के अलग अलग कार्यकाल में सबसे उपेक्षित रही हिमाचल निर्माता की जन्म स्थली को लेकर जिस प्रकार प्रदेश की भाजपा सरकार ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
उसके लिए आज डॉक्टर राजीव बिंदल ने जिस प्रकार क्षेत्र के लोगों के लिए अपनत्व की भावना के साथ जन समस्याओं पर अधिकारियों की लेट लतीफा शाही को लेकर क्लास लगाई। तो लोगों ने भी खुलकर कहा कि धरतीपुत्र नहीं बल्कि सिरमौरी पुत्र ने यहां का दर्द समझा।
विधानसभा अध्यक्ष ने जनमंच के दौरान कई बार हिमाचल निर्माता को याद करते हुए कहां की मुझे गर्व है कि मैं हिमाचल निर्माता के गृह क्षेत्र के लिए कुछ भी कर पाऊं तो यह उस महान शख्सियत के प्रति प्रदेश सरकार की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।