शिमला (प्रीति): प्रदेश
के सरकारी स्कूलों में 6 महीने से खाली पड़े पदों पर सरकार एस.एम.सी.
शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने विभाग को दूरदराज के
क्षेत्रों के स्कूलों में खाली पड़े पदों का ब्यौरा मांगा है। इस दौरान
स्कूलों में शिक्षकों के जो पद पिछले 6 महीनों से खाली पड़े हैं, वहां
सरकार एस.एम.सी. शिक्षकों की नियुक्ति करेगी।
स्कूलों में चल रही शिक्षकों
की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने यह फै सला लिया है। इसके अलावा प्रदेश
के दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों में जहां नियमित नियुक्ति देने के बाद भी
शिक्षक ज्वाइन नहीं कर रहे हैं, वहां भी सरकार एस.एम.सी. शिक्षकों की
नियुक्ति कर सकती है। सूत्रों की मानें तो शिमला, किन्नौर, सिरमौर, चम्बा व
कुल्लू जिला के दूरदराज के स्कूलों में इस दौरान शिक्षकों की खासी कमी चल
रही है। हालांकि विभाग ने बीते मई माह में इन स्कूलों में शिक्षकों को
तैनाती दी थी, बावजूद इसके ये स्कूल खाली हैं।सरकार ने बदले थे एस.एम.सी. शिक्षकों के साक्षात्कार के नियम
प्रदेश सरकार ने बीते वर्ष स्कूलों में
एस.एम.सी. शिक्षकों के साक्षात्कार के नियम बदले थे। इसके तहत शिक्षकों के
इंटरव्यू स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा लिए जाएंगे। इंटरव्यू पैनल में समिति
का अध्यक्ष, स्कूल का प्रधानाचार्य व समिति के सदस्यों के अलावा स्कूल का
एक वरिष्ठ अध्यापक और संबंधित पंचायत के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है।
इस दौरान मैरिट के आधार पर शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। हालांकि
इंटरव्यू के कोई नंबर नहीं होंगे। अभ्यर्थी के शैक्षणिक प्रमाण पत्र देख कर
ही उसकी सिलैक्शन की जाएगी। यह भर्ती अस्थायी होगी। इस दौरान शिक्षकों को
पुरानी पॉलिसी के तहत ही वेतन दिया जाएगा। जे.बी.टी. शिक्षकों को 5,700
रुपए प्रति महीना व टी.जी.टी. व पी.जी.टी. को 9,300 रुपए प्रति माह दिया
जाएगा। गौर हो कि प्रदेश में इस समय 2,300 से अधिक एस.एम.एसी. शिक्षक
ग्रांट इन एड के तहत स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं जबकि 800 शिक्षक
नॉन-ग्रांटिड के तहत स्कूलों में लगे हैं।