प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त 3400 से अधिक प्राथमिक सहायक
शिक्षकों (पैट) को मानेदय वृद्धि देने का मामला फिर फंस गया है। मंगलवार को
वित्त महकमे से मामले की फाइल शिक्षा विभाग के पास वापस नहीं आई।
इसके चलते बुधवार को प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक में इस मामले को लेकर
चर्चा नहीं होगी। शिक्षकों का मानदेय बढ़ने की जगह घटने की फाइल को शिक्षा
विभाग ने वित्त और विधि विभाग में राय लेने के लिए भेजा है।