नाहन: लोकसभा चुनाव को
लेकर लागू की गई आदर्श आचार संहिता के दौरान एक राजनीतिक पार्टी का प्रचार
करना राजकीय उच्च पाठशाला धगेड़ा के पी.टी.आई. को भारी पड़ गया है। चुनाव
आयोग के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए पी.टी.आई. को
तुरंत प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है और जी.एस.एस.एस. शिलाई को पी.टी.आई. का
हैडक्वार्टर तय कर दिया है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग के पास स्थानीय
गांववासियों ने शिकायत दी थी कि पी.टी.आई. स्कूल से गायब होकर गांव में एक
पार्टी के लिए प्रचार कर रहा है। नियमानुसार कोई भी कर्मी चुनाव आचार
संहिता के दौरान प्रचार नहीं कर सकता।चुनाव आयोग ने उच्च शिक्षा विभाग सिरमौर को दिए थे जांच के आदेश
शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने
पी.टी.आई. के खिलाफ जांच करने के आदेश उच्च शिक्षा विभाग सिरमौर को दिए थे।
इसके बाद जांच रिपोर्ट मिलते ही चुनाव आयोग ने विभाग को पी.टी.आई. अमरजीत
परमार को सस्पैंड करने के आदेश दिए। इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग
द्वारा पी.टी.आई. अमरजीत परमार को सस्पैंड कर दिया गया है। सस्पैंड करने के
बाद पी.टी.आई. का हैडक्वार्टर जी.एस.एस.एस. शिलाई तय किया गया है। इसके
अलावा आदेश दिए गए हैं कि उक्त पी.टी.आई. प्रधानाचार्य जी.एस.एस.एस. शिलाई व
उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग की बिना अनुमति के स्टेशन नहीं छोड़
सकता।
क्या बोले प्रारंभिक शिक्षा विभाग के उपनिदेशक
प्रारंभिक शिक्षा विभाग सिरमौर के
उपनिदेशक बिपन्न कुमार ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन पाए
जाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय उच्च पाठशाला धगेड़ा में तैनात
पी.टी.आई. अमरजीत परमार को सस्पैंड कर दिया गया है। इस अवधि के दौरान उनका
हैडक्वार्टर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शिलाई तय किया गया है।