- नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की
अंतिम तिथि आज है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह लेट
फीस के साथ 21 जून 2021 रात 12 बजे से पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल
एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education) की अधिकारिक वेबसाइट
hpbose.org के जरिए आवेदन कर सकते हैं. पहले लेट फीस के साथ आवेदन करने की
अंतिम तिथि 18 जून 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे तीन दिनों के लिए बढ़ाकर
21 जून कर दिया गया था.
आवेदन फीस
सामान्य वर्ग के लिए 800 रुपए और ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग के लिए 500 रूपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है.
ऐसे करें आवेदन
-सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org.
-टीईटी (जून-2021)' पर क्लिक करें.
-अब रजिस्टर' पर क्लिक करें.
-यहां मांगी गई जानकारी को भरें. सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर नोट करें.
-अब अपनी फोटों और हस्ताक्षर की स्कैन कापी अपलोड करें.
-आवेदन फीस का भुगतान करें.
-अब सबमिट करें और प्रिंट आउट निकाल कर रख लें.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 24 मई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 13 जून 2021
लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि - 21 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि – 24 जून 2021
परीक्षा की संभावित तिथि - 9 जुलाई 2021 से 12 जुलाई 2021