- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: HP TET 2021 Answer Key: शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रोविजनल 'आंसर की' जारी, इस दिन तक भेजें आपत्ति HP TET 2021 Answer Key: शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रोविजनल 'आंसर की' जारी, इस दिन तक भेजें आपत्ति

HP TET 2021 Answer Key: शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रोविजनल 'आंसर की' जारी, इस दिन तक भेजें आपत्ति

HP TET 2021 Answer Key: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, जून 2021 (HP TET June 2021) की प्रोविजनल 'आंसर की' जारी कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर की उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न लेवल की टीईटी परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे hpbose.org पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं और अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।

इन स्टेप से चेक करें आंसर की

आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, hpbose.org पर विजिट करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां विभिन्न लेवल की टीईटी परीक्षाओं के लिए आंसर की का अलग-अलग लिंक उपलब्ध है। उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब फिर से एक नया टैब ओपन होगा। यहां सीरीज और क्वेश्चन नंबर के अनुसार, आंसर की उपलब्ध कराया गया है। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं। यदि आवश्यकता हो तो इस पेज को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

यदि उम्मीदवार को किसी आंसर पर आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति भेज सकते हैं। उम्मीदवार को प्रमाणित तथ्यों के साथ, अनुभाग अधिकारी पेपर निर्धारण शाखा को ईमेल आईडी, hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर 28 जुलाई तक अपनी आपत्ति भेजनी होगी। वहीं, उम्मीदवार डाक के माध्यम से भी अपनी आपत्ति भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

गौरतलब है कि टीईटी परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई से 12 जुलाई, 2021 तक किया गया था। शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 मई, 2021 से शुरू की गई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून, 2021 थी। वहीँ, उम्मीदवारों को 14 जून से 18 जून, 2021 तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने का समय दिया गया था। जबकि, ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की तारीख 19 जून से 21 जून, 2021 तक निर्धारित की गई थी।

Previous Post Next Post

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement