- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: Sarkari Naukri: हिमाचल प्रदेश में 3233 पदों पर होगी भर्ती, एसएमसी शिक्षकों का बढ़ा मानदेय Sarkari Naukri: हिमाचल प्रदेश में 3233 पदों पर होगी भर्ती, एसएमसी शिक्षकों का बढ़ा मानदेय

Sarkari Naukri: हिमाचल प्रदेश में 3233 पदों पर होगी भर्ती, एसएमसी शिक्षकों का बढ़ा मानदेय

 Sarkari Naukri: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियों का पिटारा खुल गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में करीब 3233 पदों को भरने का फैसला लिया गया. जल शक्ति विभाग में ही पैरा वर्कर्स के 2322 पद भरे जाएंगे. करीब 500 पेयजल योजनाओं और 50 सिंचाई योजनाएं की देखरेख और इनके संचालन में कर्मचारियों की कमी के कारण दिक्कतें आ रही थीं. इसे देखते हुए सरकार ने पैरा वर्करों के पद भरने की कवायद शुरू कर दी है.

हिमाचल प्रदेश में बंपर भर्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक जल शक्ति विभाग में ये भर्ती मंडल स्तर पर होगी. इसमें पैरा फिटर, पैरा पंप ऑपरेटर और मल्टीटास्किंग पैरा वर्कर लगाए जाएंगे. इन्हें प्रति माह 3300 रुपये मानदेय दिया जाएगा. प्रदेश में करीब 550 पेयजल और सिंचाई योजनाओं में इनकी सेवाएं ली जाएंगी. वहीं कैबिनेट ने आईजीएमसी शिमला के ट्रॉमा/टर्शियरी केयर सेंटर, कैंसर और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक चमियाना में विभिन्न कैटेगरी के 401 पदों को सृजित कर उन्हें भरने की मंजूरी दी है.

विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे पद
इसके अलावा आउटसोर्स पर विभिन्न कैटेगरी के 328 पदों को भरने का फैसला लिया गया है. कैबिनेट ने चार मेकशिफ्ट अस्पतालों में आउटसोर्स से स्टाफ नर्स, स्टाफ सिस्टर समेत 150 कर्मचारी तैनात करने का निर्णय लिया है. उद्योग विभाग के भूवैज्ञानिक विंग में माइनिंग गार्ड के चार पद सीधी भर्ती से कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भरने, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में निरीक्षक ग्रेड 1 के तीन पद कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भरने, निर्वाचन विभाग में जूनियर कार्यालय सहायक आईटी के सात पद सीधी भर्ती से अनुबंध आधार पर भरने, उपायुक्त कार्यालय चंबा में दैनिक वेतन भोगी आधार पर ड्राइवर के दो पद, हिमाचल प्रदेश राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंद्रनगर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के दो पद दैनिक वेतन भोगी आधार पर भर जाएंगे. कांगड़ा जिले में पशु चिकित्सा औषधालय सीहुंड को पशु चिकित्सा अस्पताल में अपग्रेड करने के साथ तीन पदों के सृजन और भरने का भी निर्णय लिया गया. 

एसएमसी शिक्षकों का मानदेय बढ़ा
वहीं, मुख्यमंत्री की बजट घोषणा को मंजूरी देते हुए मंत्रिमंडल ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे करीब 2555 एसएमसी (school managementcommittees) शिक्षकों का मानदेय पांच सौ रुपये प्रतिमाह बढ़ा दिया है. इसके अलावा स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाले 21,234 कर्मियों के मानदेय में भी तीन सौ रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है. एसएमसी शिक्षकों को उनकी श्रेणी के अनुसार अलग-अलग मानदेय मिलता है.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement