; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जनजातीय क्षेत्रों में एसएमसी की तर्ज पर होगी शिक्षकों की भर्ती

जनजातीय क्षेत्रों में एसएमसी की
तर्ज पर होगी शिक्षकों की भर्ती

JOB ALERT: रेलवे में 8619 पदों पर भर्तियों का मौका, जल्द करें आवेदन

आइआइटी कानपुर में ७६ पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हुई है। इसमें जूनियर इंजीनियर असिस्टेंट सहित कई पद शामिल हैं। ऑनलाइन आवेदन १९ जून तक होंगे। हार्डकॉपी २६ जून तक भेजनी होगी। इसमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार के चार पद, जूनियर असिस्टेंट के 21 व जूनियर टेक्निशियन के ३7 पद है।अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

शिक्षकों के ट्रांसफरों में फंस गया शिक्षा विभाग, जिनके तबादले किए उन्होंने ले लिया स्टे

शिक्षा विभाग में टीचर ट्रांसफर के झगड़े खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बैन के बावजूद रसूख वाले शिक्षक अपने मनपसंद के स्टेशन पर अपनी ट्रांसफर करवा रहे हैं। दूसरी तरफ राज्य सरकार जिन टीचरों को जरूरत के अनुसार बदल रही है वह ट्रिब्यूनल से स्टे लेकर वहीं पर डटे हुए हैं।

शिक्षा मंत्री बोले, सभी शिक्षकों के लिए बनेगी एक समान नीति

शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश के सभी शिक्षकों के लिए एक समान नीति बनाई जाएगी। अस्थायी शिक्षकों सहित सभी को इसके दायरे में लाया जाएगा ताकि प्रदेश में समान काम पर शिक्षकों को समान वेतन मिले।

शिक्षकों का फीडबैक तो ले लिया, तीन वर्ष से अभी तक कंपाइलेशन में ही फंसे, किसी पर नहीं की कोई कार्रवाई

एमएससी की पढ़ाई करने वाले छात्र कहते हैं,विभाग ने शिक्षकों की फीडबैक मांगी, हमने दे दी। मैंने ये भी फीडबैक में दिया कि मेरी कक्षाएं लगाने वाले शिक्षक महीने में 20 दिन सेमिनार व अन्य तरह के कार्यक्रमों में व्यस्त रहते हैं।

प्रदेश सरकार कर रही शिक्षकों पर प्रयोग , मात्र कमीशन से ही हो शिक्षकों की भर्ती

मात्र कमीशन से ही हो शिक्षकों की भर्ती
महासंघ के सदस्यों ने सरकार से मांग उठाई है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती कमीशन की ओर नियमित रूप से की जाए। महासंघ ने कहा कि वह ट्रांसफर एक्ट का विरोध करते हैं। अगर इस एक्ट में शिक्षकोंं को अलग से कैडर की ओर सुविधाएं दी जाएं, तो तब उन्हें कोई ऐतराज नहीं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि जिस तरह से यह एक्ट बन रहा है इससे मात्र शिक्षकों को ही परेशान किया जा रहा है।

गुरु-शिष्या के रिश्ते को शर्मसार करने वाला TGT शिक्षक बर्खास्त…

स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर बर्खास्त कर दिया है। बुधवार को ही स्कूल के प्रिंसिपल ने आरोपी को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखाया। बर्खास्त शिक्षक करीब अढ़ाई साल से स्कूल में एसएमसी के तहत पीरियड आधार पर टीजीटी (आर्टस) के पद पर तैनात था। उधर, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।

छात्राएं बोले, गलत तरीके स्पर्श करता है शिक्षक

संवाद सहयोगी, अम्ब (ऊना) : अम्ब के साथ लगते एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं के साथ स्कूल के ही एक प्रवक्ता द्वारा कथित तौर पर हुई छेड़छाड़ करने की बात सामने आई है। आरोप लगाया है कि शिक्षक छात्राओं को कक्षा में आपत्तिजनक तरीके से स्पर्श करता था।

पीटीए शिक्षक रेगुलर करने को नई प्रक्रिया अपनाएगी सरकार

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त 7500 से अधिक पीटीए शिक्षकों को नियमित करने के लिए सरकार नई प्रक्रिया अपनाएगी। नियमितीकरण को लेकर कानूनी अड़ंगा न फंसे, इसको लेकर शिक्षा विभाग पब्लिक नोटिस निकालकर लोगों से सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित करेगा।

'परीक्षा में पास होना है तो लॉज पर आओ', कलयुगी शिक्षक ने छात्रा से की शारीरिक सुख की मांग

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे शिक्षा हब के रूप में जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर यहां एक शिक्षक द्वारा परीक्षा में पास करने के नाम पर अपनी ही छात्रा से शारिरिक सुख की मांग करनेवाली शर्मनाक घटना घटी है। शिक्षक का नाम संदीप कांबले है। वडगांव स्थित एक प्रसिद्ध महाविद्यालय की यह घटना है।

गुरु जी कक्षा में पकड़ते हैं छात्राओं का हाथ

मुबारिकपुर
प्रदेश में शिक्षकों पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुछ दिनों पहले शिमला में शिक्षक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि जिला ऊना के उपमंडल अंब स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षक पर छात्राओं के हाथ पकडऩे का आरोप लगा है।

HPBOSE 10th Result 2018: शिक्षक से लेकर किसान के बेटे तक, ये बोले टॉपर्स

दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं में मंडी जिला के विद्यार्थियों ने पूरे प्रदेश में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. बड़ी बात यह है कि सिर्फ करसोग उपमंडल ने ही प्रदेश को तीन-तीन टॉपर दिए हैं, जबकि एक टॉपर धर्मपुर उपमंडल से मिला है.

शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 साल करने पर होगा विचार : सुरेश भारद्वाज

लंबे अरसे के बाद मंगलवार को राज्य सचिवालय में शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षक संगठन और शिक्षा मंत्री के साथ बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सचिव शिक्षा अरुण शर्मा ने की, जबकि शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विशेष रूप से मौजूद रहे. साथ ही बैठक में शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और सभी जिलों के शिक्षक संगठन मौजूद रहे.

1339 कंप्यूटर शिक्षकों को दो महीने से नहीं मिली पगार

जवाली (कांगड़ा)। पहले कांग्रेस सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों की अनदेखी की है, अब जयराम सरकार भी उसी राह चल रही है। दोनों सरकारों ने कंप्यूटर शिक्षकों का शोषण किया है। यह आरोप कंप्यूटर शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष दलजीत मन्हास ने लगाए।

काम कब करूं, फोन से ही फुर्सत नहीं : सुरेश भारद्वाज

राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज शिक्षकों के तबादलों को लेकर आ रहे फोन से काफी परेशान हैं। उनकी यह परेशानी मंगलवार को राजकीय अध्यापक संघ के साथ सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान झलक गई। वह बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

ज्वाइनिंग देने आए शिक्षक ने पीट डाला प्रिंसिपल, तू-तू-मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्वॉयज हमीरपुर में मंगलवार सुबह स्कूल में ट्रांसफर होकर ज्वाइनिंग देने आए एक कॉमर्स लेक्चरर ने स्कूल में कार्यकारी प्रधानाचार्य से मारपीट की। मामला हिमाचल के हमीरपुर जिले का है। तू-तू, मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। जिससे कार्यकारी प्रधानाचार्य लहूलुहान हो गया।

10वीं और 12वीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए इन विभागों में है सरकारी नौकरियों के बेहतरीन अवसर

10th And 12th Pass Govt Jobs सरकारी नौकरी के लिए आज का दौर बहुत ही कठिनाइयों भरा है। जितना आसान शिक्षा ग्रहण करना हैं उतना ही ज्यादा मुश्किल भरा उसके अनुरूप नौकरी पाना है। आज के दौर में प्रतियोगी परीक्षा और उसमें बैठने वालों की भीड़ इतनी बढ़ गई है की सरकारी नौकरी मिलना एक पदक पाने के समान है।

शिक्षकों की अलग से होगी जेसीसी

हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
शिक्षकों की मांगों को एक मंच से आवाज देने के लिए अब प्रदेश में पहली बार जल्द ही टीचर्स की जेसीसी करवाई जाएगी। सचिवालय में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज और शिक्षा सचिव डॉ. अरुण शर्मा के साथ मंगलवार को राजकीय अध्यापक संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संघ द्वारा कुल 48 मांगों पर चर्चा की गई। इसमें चालिस पर सहमति भी बनी। बैठक में इन मानी गई मांगों को तीस जून तक पूरा करने का आश्वासन प्रदेश सरकार ने राजकीय अध्यापक संघ को दिया।

232 स्कूलों ने नहीं भेजी आरटीआइ की वार्षिक रिपोर्ट

संवाद सहयोगी, मंडी : जिले के 232 स्कूलों ने सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 (आरटीआइ) के तहत विभाग को वर्ष 2017-18 की वार्षिक रिपोर्ट नहीं भेजी है। विभागीय आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए स्कूल मुखिया रिपोर्ट भेजने में लापरवाह बने हुए हैं।

जिले में होने वाली टीजीटी काउंसलिंग प्रक्रिया लटकी

चंबा। भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित श्रेणी और अन्य वर्गों में प्रायोजित टेट पास अभ्यर्थियों की बैच के आधार पर अनुबंध पर टीजीटी नॉन मेडिकल, मेडिकल और आर्ट्स के पदों को भरने के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया लटक गई है। इसकी मुख्य वजह चंबा में उच्च शिक्षा उपनिदेशक का पद खाली होना है।

UPTET news