ऊना। जिले के प्राथमिक स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय में दो दिवसीय काउंसलिंग का आयोजन किया गया। काउंसलिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक हुई।
काउंसलिंग के पहले दिन जेबीटी के 39 पदों के लिए जिला ऊना के 49 और दूसरे जिलों के 15 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। शिक्षा निदेशालय ने काउसलिंग के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। उपनिदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) देवेंद्र चंदेल कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रधानाचार्य राजेंद्र कौशल और मुख्याध्यापक पवन शर्मा कमेटी के सदस्य हैं। काउंसलिंग के तहत जिला में विभिन्न श्रेणियों के 39 पदों को भरा जाएगा।इसमें सामान्य वर्ग के 13 पदों के लिए 2011 बैच, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छह पदों के लिए 2013 बैच, ओबीसी के छह पदों के लिए 2011 बैच, ओबीसी आईआरडीपी के दो पदों के लिए 2015 बैच, एससी के छह पदों और एससी आईआरडीपी के दो पदों के लिए 2011 बैच, एसटी के दो व एसटी बीपीएल के एक पद के लिए 2010 बैच से और एससी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित वर्ग में एक पद तथा एसटी भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित वर्ग में एक पद के लिए अब तक के बैच के प्रार्थी पात्र हैं।
काउसंलिग प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा। इसके बाद इन्हें जिले के प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पदों पर नियुक्त किया जाएगा। प्रशिक्षित स्नातक (बीएड) पास कुछ अभ्यर्थियों ने उच्च न्यायालय से उक्त पदों की भर्ती पर स्टे लगाने तथा उनको भी कांउसलिंग में बुलाने के लिए केस किया था। उच्च न्यायालय ने बीएड पास केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग में भाग लेने के निर्देश दिए जो उस केस में याचिकाकर्ता हैं। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक देवेंद्र चंदेल ने बताया कि प्रत्येक अभ्यर्थी को सैनिटाइज एवं थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही काउंसलिंग के लिए बुलाया गया।