राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा विभाग में नए वित्त वर्ष में विभिन्न श्रेणियों के चार हजार पदों को भरा जाएगा। इनमें से उच्चतर शिक्षा में ही 600 शिक्षकों की भर्ती होगी। इनको दुर्गम क्षेत्रों के कॉलेजों में नियुक्त किया जाएगा।
यह बात शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कही। वह शिलाई के विधायक हर्षवर्द्धन चौहान, रेणुका के विधायक विनय कुमार, चंबा के विधायक पवन नैयर के सवाल के जवाब का दे रहे थे। पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने भी सवाल पूछा, लेकिन प्रश्नकाल की कार्यवाही पूरी होने के कारण मंत्री उनके सवाल का जवाब नहीं दे पाए।
मंत्री ने कहा कि सिरमौर के रोनहाट कॉलेज में शिक्षकों के रिक्त पद चिताजनक है। वहां छह में से चार शिक्षक नहीं है। सरकार इनको भरने के हर संभव प्रयास करेगी।
कांग्रेस विधायक हर्षवर्द्धन चौहान ने सवाल पूछा था कि शिलाई में 30 सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में शिक्षकों के 80 पदों को भरने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? उन्होंने कफोटा, शिलाई, रोनहाट कॉलेज में रिक्त पदों को जल्द भरने का आग्रह किया। विधायक विनय ने कहा कि एबीवीपी ने संगड़ाह कॉलेज में पदों को भरने के लिए दो माह तक आंदोलन किया। इसके बाद हरिपुरधार कॉलेज से दो शिक्षकों को संगड़ाह अस्थायी तौर पर तैनात किया। वहां अब तीन ही शिक्षक रह गए हैं। विधायक पवन नैयर ने कहा कि चंबा कॉलेज में चार हजार विद्यार्थियों में से 2100 हिदी विषय पढ़ते हैं, लेकिन इन्हें पढ़ाने के लिए एक ही शिक्षक है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह चंबा में रिक्त पदों को भरने के लिए प्रिसिपल को अधिकृत करें। प्रति पीरियड आधार पर शिक्षकों की अस्थायी नियुक्त हो, जब तक कि नई भर्ती नहीं हो जाती है।