नौहराधार — नई पेंशन योजना कर्मचारी संघ हिमाचल प्रदेश के आह्वान पर जिला सिरमौर के विभिन्न शिक्षक संगठनों, हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ, हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ, हिमाचल प्रदेश कला
अध्यापक संघ आदि शिक्षक संघ के अतिरिक्त विभागों के कर्मचारियों ने काले रिबन बांधकर नई पेंशन योजना का डटकर विरोध किया। इसी कड़ी में नौहराधार खंड में भी कर्मचारियों ने काले रिबन लगाकर विरोध किया। संघों ने सरकार से निवेदन किया कि जल्द ही पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए।पुरानी पेंशन बहाली को हल्ला बोल, कर्मचारी संघों ने नई पेंशन का किया विरोध, पुरानी करो बहाल
0