; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

हिमाचल में प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए एनटीटी अनिवार्य

 HP NEWS हिमाचल में प्री प्राइमरी स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए एनटीटी अनिवार्य

बड़ी खुशखबरी: हिमाचल में भरे जाएंगे 4000 पद, सूबे के स्कूलों और कॉलेजों को मिलेंगे शिक्षकों

 शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में जल्द चार हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शिक्षा विभाग ने वित्त महकमे से मंजूरी लेने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसके बाद प्रस्ताव मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

HPTET Admit Card 2021: कब जारी होगा हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें डिटेल

 HPTET Admit Card 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. प्रवेश पत्र हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किया जाएगा. एचपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई 2021 से 12 जुलाई 2021 तक विभिन्न केंद्रों पर किया जाना है.

Sarkari Naukri: हिमाचल प्रदेश में 3233 पदों पर होगी भर्ती, एसएमसी शिक्षकों का बढ़ा मानदेय

 Sarkari Naukri: हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरियों का पिटारा खुल गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में करीब 3233 पदों को भरने का फैसला लिया गया. जल शक्ति विभाग में ही पैरा वर्कर्स के 2322 पद भरे जाएंगे. करीब 500 पेयजल योजनाओं और 50 सिंचाई योजनाएं की देखरेख और इनके संचालन में कर्मचारियों की कमी के कारण दिक्कतें आ रही थीं. इसे देखते हुए सरकार ने पैरा वर्करों के पद भरने की कवायद शुरू कर दी है.

HP TET Exam 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानें कब होगी परीक्षा

  • नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है. वह लेट फीस के साथ 21 जून 2021 रात 12 बजे से पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education) की अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के जरिए आवेदन कर सकते हैं. पहले लेट फीस के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जून 2021 निर्धारित की गई थी, जिसे तीन दिनों के लिए बढ़ाकर 21 जून कर दिया गया था.

शारीरिक शिक्षकों के पद भरे सरकार

  • संवाद सहयोगी, जाहू : हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ इकाई ने भोरंज में अध्यक्ष पवन कुमार की अध्यक्षता में बैठक की। सरकार से मांग की कि शारीरिक शिक्षकों की कमीशन, वैचबाइज और बैकलाग के पदों को शीघ्र भरे नहीं तो शारीरिक शिक्षक सड़क पर उतरकर सरकार का विरोध करेंगे।

हिमाचल प्रदेश के 2555 SMC शिक्षकों के लिए नीति बनाने की तैयारी में सरकार

  • शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नियुक्त 2555 एसएमसी शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। दुर्गम क्षेत्रों में तैनात किए गए एसएमसी शिक्षकों (SMC Teachers Policy) के लिए नीति बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बाबत मुख्य साचिव अनिल खाची (Chief Secretary Anil Khachi) की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय कमेटी के पास भी प्रस्ताव पहुंच चुका है। ऐसा बताया जा रहा है कि जुलाई में एसएमसी (SMC) टीचर्स के भविष्य पर कुछ बड़ा फैसला हो सकता है। गौरतलब हो कि 2012 से हर साल सेवा विस्तार देकर इन एसएमसी टीचर्स की सेवाएं ली जा रही हैं।

HPTET Admit Card: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

  • नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HPTET July 2021 Admit Card: एचपीटीईटी जुलाई 2021 एडमिट कार्ड जारी होने की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त हो गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) द्वारा हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचपीटीईटी) 2021 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये हैं। बोर्ड द्वारा एचपीटीईटी जुलाई 2021 एडमिट कार्ड को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर जारी किया गया। एचपीबीओएसई द्वारा हिमाचल टीईटी एडमिट कार्ड 2021 जारी होने के बाद उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 9 जुलाई से 12 जुलाई 2021 तक राज्य में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है।

हिमाचल प्रदेश में 199 जेबीटी बनेंगे टीजीटी, शिक्षा विभाग ने तैयार किया पैनल, पढ़ें पूरा मामला

शिमला, जागरण संवाददाता। JBT Promotion As TGT, शिक्षा विभाग में 199 जेबीटी को जल्द ही पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। टेट पास जेबीटी (कनिष्ठ बुनियादी अध्यापक) को सरकार पदोन्नत कर टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) बनाएगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए पदोन्नति सूची तैयार कर दी है। 31 दिसंबर, 2007 व इससे पहले नियुक्त जेबीटी को पदोन्नत किया जाएगा। निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशक और ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इसके लिए सभी औपचारिकताओं को पूरा करें। शिक्षकों की एसीआर सहित अन्य जो भी औपचारिकताएं हैं, उन्हें पूरी कर निदेशालय भेजें। इन शिक्षकों को जेबीटी से पदोन्नत कर टीजीटी आट्र्स के पद पर तैनात किया जाएगा।

एसएमसी शिक्षकों के लिए बनेगी नीति, भाषा-शास्त्री शिक्षकों का टीजीटी होगा पदनाम

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बीते कई वर्षों से सेवाएं दे रहे 2555 एसएमसी शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने को सरकार जल्द नीति बनाएगी। ये शिक्षक प्रदेश के उन दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे हैं, जहां जाने से नियमित शिक्षक कतराते रहे हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने उच्च शिक्षा निदेशालय में हुई राज्य शिक्षक महासंघ की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि एसएमसी शिक्षकों के मामले पर मुख्यमंत्री गंभीर है। जल्द इनके लिए नीति बनेगी

394 शास्त्री अध्यापक नियुक्त, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जारी किया बैचवाइज शिक्षकों का शेड्यूल

लंबे समय से सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षको के पदों को भरने की कवायद अब शुरू हो गई है। इसी के तहत शुक्रवार को प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने शास्त्री शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती का परिणाम घोषित कर दिया है। सरकारी स्कूलों में 394 से अधिक नए शास्त्री शिक्षकों की नियुक्ति कर दी है। शिमला जिला में 73, कांगड़ा 49, सिरमौर 46, सोलन 26, चंबा 53, कुल्लू 28, बिलासपुर 23, मंडी 83 और हमीरपुर में 13 शास्त्री शिक्षकों को नियुक्त किया गया है।

खुशखबर: एनटीटी और आंगनबाड़ी वर्करों को मिलेगा प्री प्राइमरी शिक्षक बनने का अवसर

नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों के साथ आंगनबाड़ी वर्करों के लिए भी प्री प्राइमरी शिक्षक बनने का मौका मिलने वाला है। नर्सरी और केजी कक्षा के लिए शिक्षक भर्ती के लिए विभाग के अधिकारी आरएंडपी नियम बनाने में जुट गए हैं। प्री प्राइमरी स्कूलों में चार हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अंतिम मंजूरी मिलने का इंतजार है।

कम्प्यूटर शिक्षकों को नीति बनाओ सरकार

आउटसोर्स कम्प्यूटर शिक्षक संघ हमीरपुर के प्रधान अशोक रांगड़ा ने कहा कि लगभग 20 वर्षों से हिमाचल के सरकारी स्कूलों में 1341 कम्प्यूटर अध्यापक सत्यनिष्ठा से बच्चों को पढ़ा रहे हैं, लेकिन उनके लिए प्रदेश सरकार कोई भी पॉलिसी नहीं बना पाई है। पिछली सरकार ने सितंबर, 2017 में पीजीटी के 1191 पदों पर विज्ञप्ति निकाली थी। कुछ लोगों की डॉक्यूमेंटेशन प्रोसेस पूरी हो चुकी थी और जो बेरोजगार लोग आर एंड पी रूल्स पूरे नहीं कर पा रहे थे उन्होंने सितंबर, 2017 में ही ट्रिब्यूनल से स्टे ले लिया, जो कि अभी भी केस स्टे हाई कोर्ट शिमला में लगभग चार सालों से लंबित है। आज तक न सरकार से राहत मिली है न हाई कोर्ट शिमला से राहत मिली है। उन्होंने कहा कि दस से 12000 रुपए में कैसे गुजारा करेंगे। बच्चों की पढ़ाई भी नहीं करवा पा रहे हैं।

HP TET 2021 Answer Key: शिक्षक पात्रता परीक्षा की प्रोविजनल 'आंसर की' जारी, इस दिन तक भेजें आपत्ति

HP TET 2021 Answer Key: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा, जून 2021 (HP TET June 2021) की प्रोविजनल 'आंसर की' जारी कर दी है। ऑफिशियल वेबसाइट पर आंसर की उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न लेवल की टीईटी परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे hpbose.org पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं और अपने स्कोर का अनुमान लगा सकते हैं।

Schools reopen : हिमाचल प्रदेश में 2 अगस्त से खुलेंगे 10वीं-12वीं तक के स्कूल, 5वीं-8वीं के छात्र लेंगे सलाह By

Schools reopen in himachal pradesh : कोरोना महामारी की वजह से महीनों से बंद स्कूलों को खोलने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से हरी झंडी दिखाने के बाद हिमाचल प्रदेश में आगामी 2 अगस्त 2021 से 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूलों को खोला जाएगा. इसमें आवासीय और आंशिक आवासीय स्कूलों को कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के पालन के साथ खोलने की अनुमति दी गई है. हालांकि, 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्र किसी विषय पर संदेह होने की स्थिति में शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए ही स्कूल जाएंगे.

स्कूलों में बिना गुरु शिक्षा में कैसे अव्वल होंगे विद्यार्थी

हमीरपुर। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेशभर में पहले पायदान पर रहने वाला हमीरपुर जिला वर्तमान में शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है। सवाल उठना लाजिमी है कि साक्षरता में अव्वल रहने वाले जिले में गुरुओं के बिना विद्यार्थी कैसे

UPTET news