हिमाचल के सरकारी स्कूलों के 240 शिक्षक केरल राज्य के भ्रमण पर जा रहे हैं। केंद्र सरकार के एक भारत श्रेष्ठ भारत फ्लैगशिप प्रोग्राम के तहत यह भ्रमण जुलाई के आखिरी सप्ताह में नौ दिन के लिए होगा।
समग्र शिक्षा के राज्य प्रोजेक्ट निदेशक की ओर से इसके लिए शिक्षकों का कोटा तय कर दिया गया है और इनसे नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेने को कहा गया है। इन 240 टीचर्स में 80 शिक्षक ट्राइबल जिलों से होंगे, जबकि इतने ही टीचर उत्कृष्ट विद्यालयों से लिए जाएंगे। 80 शिक्षक ऐसे होंगे, जो अच्छा रिजल्ट देने वाले स्कूलों से होंगे। इसी लिस्ट में हर घर पाठशाला कार्यक्रम में काम कर चुके शिक्षकों को भी जोड़ दिया गया है। जिलों के डाइट से 24 शिक्षकों को लिया जाएगा, जबकि स्टेट प्रोजेक्ट ऑफिस से छह टीचर इस ग्रुप में भेजे जा रहे हैं। ये सभी टीचर जेबीटी, टीजीटी, लेक्चरर और स्कूल प्रिंसीपल में से होंगे। यह एक्सचेंज प्रोग्राम कुल नौ दिन का होगा, जिसमें चार दिन यात्रा के लिए रखे गए हैं, जबकि पांच दिन केरल में स्टे करना होगा।केरल के भ्रमण पर जाएंगे हिमाचल के 240 टीचर, जुलाई माह के आखिरी हफ्ते में होगा नौ दिन का टूअर
0