शिमला (मनोहर): प्रदेश
हाईकोर्ट ने सरकार को इस बाबत स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के आदेश जारी किए
हैं कि वर्तमान में प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के कितने पद खाली पड़े
हैं और अगले 6 माह में कितने पद खाली होंगे। भविष्य में रिक्त पदों को भरने
के लिए सरकार की ओर से क्या रणनीति होगी।
शिमला—प्रारंभिक
शिक्षा निदेशालय के बाहर आंदोलन कर रहे ठियोग के भोगड़ा स्कूल की एसएमसी
कमेटी ने गुरुवार को रात दस बजे अपने आंदोलन को खत्म कर दिया। प्रारंभिक
शिक्षा निदेशालय के निदेशक रोहित जम्वाल ने क्षेत्र के विधायक और एसएमसी
कमेटी के सदस्यों को आश्वस्त किया है कि वह चुनाव आयोग से परमिशन आने के
बाद सबसे पहले उक्त स्कूल में ही शिक्षकों की भर्तियां करेंगे।