भोरंज : बेरोजगार
शारीरिक शिक्षक संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन भरेड़ी में किया गया।
इसकी अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश ने की। उन्होंने कहा कि
बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को आत्महत्या करने के लिए सरकार मजबूर कर रही
है।
इस दौरान शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर चर्चा हुई, जिसमें
सतीश ने कहा कि शारीरिक शिक्षकों को छोड़कर सभी अध्यापक वर्ग की पोस्टें
निकाली जा रही हैं जो बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों के लिए निराशाजनक है। सभी
ने एक स्वर में प्रदेश सरकार से मांग की कि यदि बड़े स्तर पर शारीरिक
शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक परिवार सहित लोकसभा
चुनावों का बहिष्कार करेंगे।- शारीरिक शिक्षकों के भर्ती व पदोन्नति नियमों में बदलाव की गुहार
- प्रारंभिक शिक्षा विभाग: अपात्र जेबीटी शिक्षक बर्खास्त, साक्षात्कार लेने वाली कमेटी पर बैठाई जांच
- हिमाचल में यहां भरे जाएंगे सरकारी शिक्षकों के पद, जाने कब होगी काउंसिंलिंग
- विजिलेंस जांच: फर्जी डिग्री मामले में नया मोड़, हाईकोर्ट पहुंचे आरोपी शिक्षक
- प्रारंभिक शिक्षा विभाग: नाम के टीजीटी शिक्षक, कार्य और वेतन जेबीटी के बराबर
- शारीरिक शिक्षकों को मिले प्रवक्ता का पदनाम
- Himachal : छुट्टियों का शेड्यूल जारी : स्कूलों में तीन जनवरी से सर्दी की छुट्टियां
- जल्द भरो खाली पद.. भाग सिंह शिक्षकों के अध्यक्ष
- हिमाचल के कॉलेजों में इतने जनवरी से होंगी छुट्टियां, शेड्यूल जारी
स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो रही
उन्होंने कहा कि बेरोजगार शारीरिक शिक्षक
वर्ग ही ऐसा वर्ग है जो हमेशा उपेक्षा का शिकार होता रहा है। पिछले कई
वर्षों से प्रदेश में हजारों शारीरिक शिक्षकों के पद रिक्त हैं। बैच वाइज
और कमीशन पर मात्र 20 से 40 पद भरकर बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों का मुंह बंद
कर दिया जाता है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।
सरकार की इन्हीं गलत नीतियों से आज स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो
रही है और लोग निजी विद्यालयों का रुख कर रहे हैं। यदि शीघ्र ही बैच वाइज
और कमीशन पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक
सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार और उसकी नीतियों का विरोध करेंगे।
100 बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया
- हाईकोर्ट ने बिना बीएड नियुक्त शास्त्री अध्यापकों का सरकार से मांगा ब्यौरा
- ways to boost immune system against viruses
- अभी तक नहीं हटाए एसएमसी शिक्षक, बेरोजगार संघ ने प्रदेश उच्च न्यायालय की अवमानना पर दाखिल की याचिका
- प्रारंभिक शिक्षा विभाग: नाम के टीजीटी शिक्षक, कार्य और वेतन जेबीटी के बराबर
- विजिलेंस जांच: फर्जी डिग्री मामले में नया मोड़, हाईकोर्ट पहुंचे आरोपी शिक्षक
- हिमाचल सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, कौन से पद भरे जाएंगे, जानें यहां
- प्रारंभिक शिक्षा विभाग: हाईकोर्ट ने जेबीटी शिक्षक की बर्खास्तगी पर लगाई रोक
वहीं प्रैस महासचिव विनय कुमार शर्मा ने
कहा कि जरूरत पड़ी तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक आत्महत्या करने से भी गुरेज
नहीं करेंगे क्योंकि सरकार बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों को हर तरफ से हताश व
निराश कर रही है। प्राथमिक शिक्षा से शारीरिक शिक्षा आरंभ करने की बात की
जाती रही है ताकि बच्चों का बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास हो सके
लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।बैठक में प्रदेशभर से लगभग
100 बेरोजगार शारीरिक शिक्षकों ने भाग लिया जिनमें कश्मीर सिंह, शशि पाल,
राजेश शर्मा, अनिल ठाकुर, पुरुषोत्तम लाल, राजकुमार, विनोद कुमार, संजीव,
सुरेंद्र, पवन, प्रदीप पठानिया, सतीश शर्मा, विनय कौशल, हेमराज, अशोक
कुमार, संजय, राजीव, यशपाल, सुनील, सुनीता, संजय, दिलीप, प्रेम सिंह,
कृष्ण, भूप सिंह, कश्मीर सिंह, लक्की व सुमन कुमारी इत्यादि शामिल थे।
- HP TET Answer Key 2021: एचपी टीईटी नवंबर 2021 परीक्षा की आंसर की जारी, यहां जानिए डाउनलोड करने और चुनौती देने का तरीका
- HPTET Answer Key 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड
- पदोन्नति: हिमाचल में 277 टीजीटी पदोन्नत कर बनाए हेडमास्टर
- TGT Promotion : हिमाचल के 277 टीजीटी व प्रमोटी लेक्चररों के लिए खुशखबर, बने मुख्य अध्यापक
- SMC Teachers: हिमाचल में एसएमसी शिक्षकों के लिए बनेगी पालिसी, सीएंडवी का बदलेगा पदनाम
- विफल रही जेसीसी, कुछ मांगें मानने से मिली राहत : नरेश महाजन
- शिक्षा विभाग: तीन साल पहले अपात्र बना दिए जेबीटी शिक्षक, दस्तावेजों से खुलासा
- हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट: बीएड करने वाले भी हो सकेंगे जेबीटी भर्ती में शामिल
- हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, बीएड डिग्री धारक भी होंगे अब जेबीटी भर्ती के पात्र