; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रारंभिक शिक्षा विभाग: अपात्र जेबीटी शिक्षक बर्खास्त, साक्षात्कार लेने वाली कमेटी पर बैठाई जांच

 प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जेबीटी शिक्षकों के पदों पर अपात्र लोगों की नियुक्तियों के मामले की विभागीय जांच लगभग पूरी हो गई है। शिक्षा निदेशालय ने तीन में से एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है जबकि और दो अध्यापकों की जांच जारी है। बर्खास्त शिक्षक से तीन साल के वेतन की रिकवरी भी की जाएगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक संजय कुमार ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। 

हिमाचल में यहां भरे जाएंगे सरकारी शिक्षकों के पद, जाने कब होगी काउंसिंलिंग

 सोलन। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग सोलन द्वारा कला अध्यापकों (Art Teachers) के 22 पदों के लिए बैच आधार पर भर्ती के लिए जिला सोलन से संबंधित उम्मीदवारों की काउंसिलिंग 27 दिसंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। अन्य जिलों के उम्मीदवारों के लिए काउंसिलिंग 28 से 30 दिसंबर, 2021 तक आयोजित की जाएगी।

विजिलेंस जांच: फर्जी डिग्री मामले में नया मोड़, हाईकोर्ट पहुंचे आरोपी शिक्षक

 बिहार की मगध यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्रियां लेकर शिक्षा विभाग में सेवारत शिक्षकों के मामले में नया मोड़ आ गया है। शिक्षकों ने विजिलेंस की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सूत्रों के अनुसार शिक्षकों ने कोर्ट में दलील दी है कि पहले मामला धर्मशाला पुलिस थाना में दर्ज था। तब यह मामला बंद कर दिया गया था।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग: नाम के टीजीटी शिक्षक, कार्य और वेतन जेबीटी के बराबर

 प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में सेवाएं दे रहे डेढ़ दर्जन टीजीटी शिक्षकों का भविष्य उनकी एक गलती के कारण अधर में लटक गया है। जेबीटी से टीजीटी के पदों पर पदोन्नत इन शिक्षकों का जहां पदोन्नति चैनल बंद हो गया है, वहीं उन्हें वित्तीय नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।

शारीरिक शिक्षकों को मिले प्रवक्ता का पदनाम

 हिमाचल प्रदेश स्कूल स्नातकोत्तर (शारीरिक शिक्षा) अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन संघ के प्रदेशाध्यक्ष ललित चौहान की अध्यक्षता में राजकीय माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में रविवार को आयोजित की गई।

Himachal : छुट्टियों का शेड्यूल जारी : स्कूलों में तीन जनवरी से सर्दी की छुट्टियां

 राज्य के ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन स्कूलों मंे सर्दियों की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसमें ग्रीष्मकालीन स्कूलों में तीन जनवरी से आठ जनवरी तक अवकाश रहेगा। यानी छह दिन छात्र स्कूल नहीं आएंगे, जबकि विंटर क्लोजिंग स्कूलों में पहली जनवरी से 15 फरवरी तक 46 दिनों का अवकाश रहेगा। प्रदेश सरकार की ओर से इस बारे में शिक्षा विभाग को अधिसूचना जारी कर दी गई है। खास बात यह है कि छात्रों की पढ़ाई इन छुट्टियों में भी जारी रहेगी, यानी शिक्षक छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि कोविड के दौरान पहले ही सत्र देरी से शुरू हुआ है। हालांकि पहली से आठवीं कक्षा की फाइनल परीक्षाएं इन दिनों चली हैं और 27 दिसंबर तक ये परीक्षाएं चलेंगी।

जल्द भरो खाली पद.. भाग सिंह शिक्षकों के अध्यक्ष

 दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन

हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की नाहन इकाई की एक विशेष बैठक हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालू परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष कमल जावेद के पदोन्नत्त होने के पश्चात सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष का चयन किया गया।

हिमाचल के कॉलेजों में इतने जनवरी से होंगी छुट्टियां, शेड्यूल जारी

 हिमाचल प्रदेश के सभी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने आज सर्दियों की छुट्टियों का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि कॉलेजों में 1 जनवरी से लेकर 5 फरवरी तक छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान सभी विद्यार्थियों को हर विषय से संबंधित शिक्षकों द्वारा असाइनमेंट दी जाएंगी और कॉलेज खुलने के बाद वह असाइनमेंट ली जाएगी।

IAS, HAS officers to teach in govt schools of Himachal once a fortnight

 The state government, in order to improve ‘standards of education in government schools, has directed the Indian Administrative Service (IAS) and Himachal Pradesh Administrative Service (HAS) officers to take classes in these schools in their jurisdiction at least once a fortnight.

The instructions to this effect have been issued by chief secretary Ram Subhag Singh. The directorate of higher education has also issued a letter to all district education officers in this regard, directing them to contact the nearest administrative officers.

Implement 7th pay panel report: Himachal Pradesh University Teachers' Association

 The Himachal Pradesh University Teachers' Association (HPUTA) has urged the HP Government to implement the seventh pay panel report of UGC immediately, which is due since 2016. The HPUTA said many states had already given this benefit to college and university teachers, three to four years back, and depriving state teachers would force the fraternity to start an agitation. The HPUTA reiterated the demand to increase the retirement age of university teachers to 65 years.

हाईकोर्ट ने बिना बीएड नियुक्त शास्त्री अध्यापकों का सरकार से मांगा ब्यौरा

 शिमला (मनोहर): प्रदेश उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा है कि ऐसे कितने शास्त्री अध्यापक हैं जिन्हें वर्ष 2012 से 23 सितम्बर, 2018 तक बिना बीएड की डिग्री के नियुक्त किया गया है। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने 29 जुलाई, 2011 को एनसीटीई द्वारा जारी अधिसूचना के पश्चात की गई इस तरह की नियुक्तियों बाबत शपथ पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। न्यायालय ने राज्य सरकार से यह भी पूछा है कि वर्ष 2018 के बाद शास्त्री के पदों पर ऐसे कितने लोगों की बैचवाइज भर्ती की गई है जिन्होंने एलीमैंटरी एजुकेशन डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री हासिल नहीं कर रखी है।

ways to boost immune system against viruses

 Helpful ways to strengthen your immune system and fight off disease

How can you improve your immune system? On the whole, your immune system does a remarkable job of defending you against disease-causing microorganisms. But sometimes it fails: A germ invades

अभी तक नहीं हटाए एसएमसी शिक्षक, बेरोजगार संघ ने प्रदेश उच्च न्यायालय की अवमानना पर दाखिल की याचिका

 हिमाचल प्रदेश बेरोजगार अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह धीमान, महासचिव लाजेश धीमान तथा मीडिया प्रभारी प्रकाश चंद ने अपने सांझा बयान में कहा कि बेरोजगार संघ ने हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट की अवमानना याचिका दाखिल कर दी है। हाई कोर्ट ने प्रतिवादियों को अवमानना याचिका का उतर तथा अनुपालना हेतु हल्फिया बयान चार सप्ताह के अंदर दायर करने को कहा है।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग: नाम के टीजीटी शिक्षक, कार्य और वेतन जेबीटी के बराबर

 प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में सेवाएं दे रहे डेढ़ दर्जन टीजीटी शिक्षकों का भविष्य उनकी एक गलती के कारण अधर में लटक गया है। जेबीटी से टीजीटी के पदों पर पदोन्नत इन शिक्षकों का जहां पदोन्नति चैनल बंद हो गया है, वहीं उन्हें वित्तीय नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग की तरफ से टीजीटी को बेसिक वेतनमान 10,300 जमा 3600 रुपये कुल 13900 रुपये प्रतिमाह मिलता है, लेकिन पदोन्नत इन टीजीटी शिक्षकों को जेबीटी के बराबर प्रतिमाह 5910 जमा 3000 रुपये कुल 8910 रुपये बेसिक वेतन ही मिल रहा है।

विजिलेंस जांच: फर्जी डिग्री मामले में नया मोड़, हाईकोर्ट पहुंचे आरोपी शिक्षक

 बिहार की मगध यूनिवर्सिटी से फर्जी डिग्रियां लेकर शिक्षा विभाग में सेवारत शिक्षकों के मामले में नया मोड़ आ गया है। शिक्षकों ने विजिलेंस की कार्रवाई को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। सूत्रों के अनुसार शिक्षकों ने कोर्ट में दलील दी है कि पहले मामला धर्मशाला पुलिस थाना में दर्ज था। तब यह मामला बंद कर दिया गया था। अब पुराने मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है। हाईकोर्ट में यह मामला 8 दिसंबर को लगा है। अब 29 दिसंबर को अगली सुनवाई है। फिलहाल राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने सभी साक्ष्यों और तथ्यों के साथ हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा है। 

हिमाचल सरकार ने खोला नौकरियों का पिटारा, कौन से पद भरे जाएंगे, जानें यहां

 धर्मशाला । सरकारी नौकरी (goverment job)की तलाश में बैठे युवाओं के लिए यह खबर खुशखबरी (good news) लेकर आई है। हिमाचल सरकार कालेजों में सहायक प्रवक्ताओं के 555 पदों को जल्द भरने जा रही है। इन पदों को भरने के लिए सरकार ने कर्मचारी चयन आयोग को इसकी प्रक्रिया जल्द शुरू करने को कहा है। इसी के साथ कालेजों में अधीक्षक ग्रेड-2 के 50 पद और सीनियर असिस्टेंट के 150 पदों को भी जल्द भरा जाएगा।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग: हाईकोर्ट ने जेबीटी शिक्षक की बर्खास्तगी पर लगाई रोक

 हमीरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में सेवारत जेबीटी शिक्षक की बर्खास्तगी पर प्रदेश हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान और जस्टिस ज्योत्सना रिवाल दुआ ने आदेश दिए हैं कि जब तक न्यायालय में मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक शिक्षा विभाग जेबीटी शिक्षक को बर्खास्त न करे। वादी की ओर से हाईकोर्ट में अधिवक्ता पीपी चौहान ने पक्ष रखा। सरकार और विभाग से महाअधिवक्ता अशोक शर्मा, अतिरिक्त महाअधिवक्ता नंद लाल ठाकुर और अतिरिक्त महाअधिवक्ता विकास राठौर हैं।

अपात्र जेबीटी शिक्षक बर्खास्त, साक्षात्कार लेने वाली कमेटी भी जांच के दायरे में

 हमीरपुर : प्रारंभिक शिक्षा विभाग में अपात्र जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति के मामले की विभागीय जांच के बाद तीन में से एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि दो शिक्षकों के खिलाफ जांच अब भी जारी है। शिक्षा निदेशालय ने उक्त शिक्षक को बर्खासत किया है, इसके साथ ही शिक्षक से तीन साल के वेतन की रिकवरी भी की जाएगी।

प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग, छठे वेतन आयोग को लागू कर भत्ते भी पंजाब की तर्ज पर दे हिमाचल सरकार

 कोटला, संवाद सहयोगी। Primary Teachers Association, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खंड कोटला की बैठक रविवार को खंड अध्यक्ष कुलदीप पठानिया एवं महासचिव अशोक कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त समन्वय समिति जेसीसी की बैठक को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें उपस्थित सभी अध्यापकों ने मुख्यमंत्री

HP TET Answer Key 2021: एचपी टीईटी नवंबर 2021 परीक्षा की आंसर की जारी, यहां जानिए डाउनलोड करने और चुनौती देने का तरीका

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर कुंजी 2021 जारी कर दी है। एचपी टीईटी उत्तर कुंजी शनिवार को जारी की गई है जो पिछले महीने आयोजित की गई परीक्षाओं के लिए है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि चूंकि यह एक अंतरिम उत्तर कुंजी है, इसलिए उम्मीदवारों को यदि वे चाहें तो आपत्तियां उठाने का विकल्प मिलेगा। आपत्तियां उठाने या उत्तर कुंजी को चुनौती देने की अंतिम तिथि 9 दिसंबर, 2021 है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जा सकते हैं।

HPTET Answer Key 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की हुई जारी, यहां से करें डाउनलोड

 HPTET Answer Key 2021: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HPTET) की आंसर की जारी कर दी है। जो लोग परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org से एचपीटीईटी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

पदोन्नति: हिमाचल में 277 टीजीटी पदोन्नत कर बनाए हेडमास्टर

 हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने 277 टीजीटी पदोन्नत कर हेडमास्टर बना दिए हैं। शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई। पदोन्नत हेडमास्टरों को नए स्कूलों में नियुक्तियां भी दे दी गई हैं। 20 दिसंबर तक पदोन्नत हेडमास्टरों को पद ग्रहण करने को कहा गया है।

TGT Promotion : हिमाचल के 277 टीजीटी व प्रमोटी लेक्चररों के लिए खुशखबर, बने मुख्य अध्यापक

 शिमला, जागरण संवाददाता। TGT Promotion, प्रदेश में लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे टीजीटी और पदोन्नत (प्रमोटी) लेक्चरर को मुख्य अध्यापक बनाया गया है। उच्च शिक्षा विभाग ने उच्च स्कूलों में 277 नए मुख्य अध्यापकों की तैनाती कर सूची जारी कर दी है। लंबे समय से शिक्षक वर्ग इसका इंतजार कर रहा था।

SMC Teachers: हिमाचल में एसएमसी शिक्षकों के लिए बनेगी पालिसी, सीएंडवी का बदलेगा पदनाम

 शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Pradesh Employees News, हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लंबे अरसे से सेवाएं दे रहे 2555 एसएमसी शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए राज्य सरकार ठोस नीति बनाने जा

विफल रही जेसीसी, कुछ मांगें मानने से मिली राहत : नरेश महाजन

 जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश राजकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष नरेश महाजन ने कहा कि जेसीसी की बैठक में मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की हैं, जिनका कर्मचारियों को भारी लाभ होने वाला है। अब इन घोषणाओं पर कहीं स्वागत हो रहा है तो कुछ लोग इसे कम बता रहे हैं।

शिक्षा विभाग: तीन साल पहले अपात्र बना दिए जेबीटी शिक्षक, दस्तावेजों से खुलासा

 शिक्षा विभाग में भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के विपरीत शिक्षकों की भर्तियां करने का मामला उजागर हुआ है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर ने तीन अपात्र लोगों को जेबीटी शिक्षक बना दिया। तीन साल तक विभिन्न स्कूलों में सेवाएं देने के बाद विभागीय लापरवाही का पता चला है। विभाग ने तीनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भेजे हैं।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट: बीएड करने वाले भी हो सकेंगे जेबीटी भर्ती में शामिल

 हिमाचल प्रदेश में जेबीटी भर्ती के लिए बीएड करने वाले भी पात्र होंगे। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) के नियमों का हवाला देते हुए इन अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दे दी है। हाईकोर्ट के इस फैसले से जेबीटी-डीएलएड अभ्यर्थियों सहित प्रदेश सरकार को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को एनसीटीई के वर्ष 2018 के नियमों अनुसार भर्ती प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करने के निर्देश भी दिए हैं।

हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, बीएड डिग्री धारक भी होंगे अब जेबीटी भर्ती के पात्र

 शिमला (मनोहर): प्रदेश हाईकोर्ट ने जेबीटी भर्ती मामलों पर महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए स्पष्ट किया है कि शिक्षकों की भर्ती के लिए राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा निर्धारित नियम प्राथमिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ

शिक्षा विभाग में मल्‍टी टास्‍क वर्कर्स के आठ हजार पदों के लिए भर्ती शुरू, सीएम की अनुशंसा पर भरे जाएंगे आधे पद

 शिमला, जागरण संवाददाता। Multi Task Workers Bharti, शिक्षा विभाग में आठ हजार मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती शुरू हो गई है। चार हजार पद मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर भरे जाएंगे, जबकि चार हजार पद का चयन एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के पास सादे कागज पर चार हजार पदों के लिए आवेदन करना होगा। मुख्यमंत्री की अनुशंसा वाले आवेदनों की सत्यता को भी एसडीएम की कमेटी जांचेगी। विभाग के पास काफी ज्यादा आवेदन पहुंचे हैं। मल्टी टास्क वर्कर्स की भर्ती के लिए तैयार की गई पालिसी के रूल 18 के तहत मुख्यमंत्री को सीधे तौर पर नौकरी देने का अधिकार है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट में इसकी घोषणा की थी। इसके लिए नीति तैयार करने में काफी समय लगा। विभाग ने नीति में कुछ बदलाव किए। इसके चलते यह मामला काफी समय से लटका हुआ था।

शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए पद भरे जाएं: हिमाचल शिक्षक मंच

 धर्मशाला, संवाद सहयोगी। हिमाचल शिक्षक मंच की एक दिवसीय बैठक धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता मंच के प्रदेश संयोजक अश्वनी भट्ट ने की। उन्होंने शिक्षा जगत में वर्तमान में चल रही समस्याओं को रखते हुए उनके त्वरित समाधान की आवश्यकता पर बल दिया। प्रदेश में शिक्षकों के लंबें समय से चली आ रही कमी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अनेक पदों को भरने की अनुशंसा करने के बावजूद इनका कोर्ट में अन्य विवादों मे फंसे होने पर चिंता व्यक्त की और सरकार से यह मांग की गई की तुरंत प्रभाव से ऐसे मामलों में कोर्ट में तथ्यों सहित सरकार पैरवी करे और इनका समाधान करके लंबित चल रही भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करे, ताकि प्रदेश में षिक्षकों की कमी से जूझ रही पाठशालाओं को राहत मिल सके।

जेबीटी व सी एंड वी शिक्षकों की अब हो सकेगी सशर्त इंटर डिस्ट्रिक ट्रांसफर

 शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत जेबीटी व सी एंड वी शिक्षकों के अब सशर्त इंटर डिस्ट्रिक ट्रांसफर हो सकेगी। इसको लेकर प्रदेश सरकार ने नई व संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है।

HP TET Nov Admit Card 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रवेश पत्र जारी, 13 से 28 नवंबर तक होगी परीक्षा

 HP TET Nov Admit Card 2021: हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP Teachers Eligibility Test) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education, HPBOSE) ने एचपी टीईटी 2021 हॉल टिकट आधिकारिक पोर्टल hpbose.org पर रिलीज किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को पोर्टल पर जाकर कार्ड को डाउनलोड करना होगा।

UPTET news