; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs - सितंबर 2016

जेबीटी शिक्षकों की तैनाती पर कोर्ट ने लगाई रोक

बड़े अरसे के बाद बेरोजगार प्रशिक्षित जेबीटी को नौकरी मिलने की उम्मीद जगी थी, लेकिन यह मामला भी टेट मेरिट को कोर्ट में जाने से इस पर भी रोक लग गई है। इससे तैनाती की उम्मीद में बैठे बेरोजगार प्रशिक्षित जेबीटी फिलहाल निराश हो गए है।

डॉ. राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार

डॉ.राधाकृष्णन समूचे विश्व को एक विद्यालय मानते थे। बहुमुखी प्रतिभा के धनी, विद्वान, शिक्षक, वक्ता, प्रशासक, राजनायिक, देशभक्त और शिक्षाशास्त्री डॉ. राधाकृष्णन जीवन में अनेक उच्च पदों पर रहते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देते रहे।

चार सितंबर को 13 हजार अभ्यर्थी देंगे अध्यापक पात्रता परीक्षा

ब्यूरो/अमर उजाला, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से चार सितंबर को लिए जाने वाले टेट (अध्यापक पात्रता परीक्षा) में 13 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। दो सत्रों में चार सितंबर को होने वाले टेट के लिए बोर्ड ने रोलनंबर जारी कर दिए हैं। तीन चरणों में होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा के पहले चरण में जेबीटी और शास्त्री टेट लिया जाएगा।

शिक्षकों की कमी दूर न हुई तो सड़क पर उतरेंगे

ब्यूरो/अमर उजाला/ऊना कुटलैहड़ विस क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ में सरकार ने यदि शिक्षकों की कमी को दूर नहीं किया, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। विधायक कंवर सोमवार को घरवासड़ा हाई स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एडीएम राजेश मारिया से मिले।
उन्होंने एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा।

Exclusive for Blog Readers : शिक्षक दिवस पर हिन्दी निबंध

प्रस्तावना - गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। जीवन में माता-पिता का स्थान कभी कोई नहीं ले सकता, क्योंकि वे ही हमें इस रंगीन खूबसूरत दुनिया में लाते हैं।

अब इन स्कूलों में लगेंगी योग की कक्षाएं, तैयारियों में जुटा शिक्षा अभियान

शिमला: हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में अब छात्रों को नियमित तौर पर योग भी सिखाया जाएगा। इसको लेकर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान पहले इसमें प्रदेश के सभी जिलों से रिसोर्स पर्सन तैयार करेगा जो स्कूलों में जाकर शिक्षकों को ट्रेनिंग देंगे।

Bed from Ignou 2017 Notice

Bed from Ignou 2017 Notice

मांगें ना मानी तो 7 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय में करेंगे रैली

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा निदेशक (उच्च) को मुख्य छह मांगों को लेकर 40 दिनों का नोटिस जारी कर दिया है। इस अवधि के दौरान यदि इन मुख्य मांगों जिनमें प्रिंसिपल पदोन्नति नियमों में प्रवक्ताओं मुख्याध्यापकों की संख्यानुसार 95:5 अनुपात में बदलाव, पीजीटी से प्रवक्ता पदनाम की बहाली, वर्ष 2003 से

स्कूलों में लिपिकों की हो भर्ती

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ की बैठक निरमंड में मंगलवार को हुई। इसमें स्कूलों में लिपिक के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने के बारे में चर्चा की गई। सभी सदस्यों ने चर्चा की कि सरकार ने बीते वर्ष 1004 नए स्कूल खोले और स्तरोन्नत किए हैं।

सीएम बोले, 5वीं-8वीं में हों बोर्ड परीक्षा, पैट शिक्षकों का मामला भी उठाया

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से आग्रह किया कि प्राथमिक सहायक शिक्षकों (पैट) को विशेष प्रशिक्षण दिलाने की मंजूरी दी जाए। उन्होंने कहा कि इससे वे शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लागू करते हुए शैक्षणिक ढांचा सुदृढ़ कर सकेंगे।

प्रदेश के हजारों शिक्षकों से होगी रिकवरी

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में नियमित हुए हजारों पैरा टीजीटी व अनबंध टीजीटी से अब रिकवरी होगी। इस संबंध में प्रदेश शिक्षा विभाग के निर्देशों ने शिक्षकों की चिंता को बढ़ा दिया है। इन शिक्षकों से रिकवरी इस आधार पर होगी कि इन नियमित हुए 3200 शिक्षकों में से 2200 शिक्षकों का न्यूनतम वेतन 14,430 के स्थान पर अब 13,900 रुपये कर दिया गया है।

हिमाचल में JBT के 600 पदों पर भर्ती, करें तैयारी

मंडी: जिला के प्राथमिक स्कूलों जो शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं, को शीघ्र ही शिक्षक मिल जाएंगे। सरकार ने जे.बी.टी. के 600 पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। उक्त जे.बी.टी. पदों में से मंडी जिला के हिस्से में 115 पद आए हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने मंडी जिला में जे.बी.टी. के 115 पदों को भरने को लेकर उपनिदेशक को निर्देश दे दिए हैं।

जेबीटी के 89 पदों के लिए 789 ने जताई दावेदारी

मंडी। मंडी जिले में जेबीटी के 89 पदों के लिए 789 टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ने दावेदारी जताई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से उपरोक्त जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए बुधवार को काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसमें जिलाभर के 789 टेट उत्तीर्ण जेबीटी ने भाग लिया।

बैचवाइज भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों को भेजे बुलावा पत्र

सीएंडवी वर्ग के शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती के लिए साक्षात्कार तिथियां जारी कर दी गई हैं। पात्र उम्मीदवारों को प्रारंभिक उपनिदेशक कार्यालय की ओर से बुलावा पत्र भेज दिया गया है। निर्धारित तिथियों में पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। जिला कैडर से संबंधित सीएंडवी वर्ग शास्त्री/ भाषा अध्यापक/ कला अध्यापक /शारीरिक शिक्षक के बैचवाइज भर्ती के तहत साक्षात्कार लिए जाएंगे।

अध्यापक नहीं मार सकेंगें बंक ऑनलाइन होगी इंस्पेक्शन रिपोर्ट

प्रदेश के सरकारी स्कूलों से अब अध्यापक बंक नहीं मार सकेंगे। अध्यापकों की चैकिंग के लिए सरकार ने इंस्पेक्शन सेल का गठन कर दिया है। यह अलग अलग स्तर पर किया गया है। इसमें 12 उप निदेशक, 20 प्रधानाचार्य और 20 बीपीईओ शामिल है।

कोचिंग से नहीं, अब सेल्फ स्टडी से आईआईटी परीक्षा पास कर रहे छात्र

नई दिल्ली. आईआईटी में दाखिले के लिए अब छात्र कोचिंग पर ज्यादा निर्भर नहीं हैं। अधिकतर सेल्फ स्टडी को प्राथमिकता दे रहे हैं। खुद से तैयारी करने वाले ऐसे छात्रों की संख्या देश में 52.4 फीसदी है। पहली बार इस तरह का ट्रेंड देखने को मिला है।

Job Alerts : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

..तो इसलिए मर्द शारीरिक संबंध बनाने के लिए रहते हैं इतने बेकरार

जेबीटी के 89 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू

मंडी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी के पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंडी जिला में जेबीटी के 89 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 22 अगस्त से सुबह 10 बजे से लिए जाएंगे। 22 अगस्त को सर्वप्रथम जोगिंद्रनगर और गोहर रोजगार कार्यालय में पंजीकृत टेट पास जेबीटी भाग लेंगे।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित हो कमेटी और जांच : पीजीटी शिक्षकों की वेतन कटौती

राज्य ब्यूरो, शिमला : पीजीटी शिक्षकों की वेतन कटौती करने के मामले में हिमाचल शिक्षक महासंघ ने निष्पक्ष छानबीन की मांग की है। इसके लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इस लापरवाही के लिए कौन-कौन से अधिकारी जिम्मेदार हैं। क्या वित्त विभाग की गलती है या शिक्षा विभाग की गलती के कारण शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

रोचक पोस्ट : एक से बढ़कर रोचक और मज़ेदार तथ्य : Love , sex , Romance & others

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

हिमाचल में कंप्यूटर शिक्षकों के 611 पदों पर भर्ती, करें तैयारी

हिमाचल सरकार जल्द ही 611 कंप्यूटर शिक्षक (पीजीटी आईपी) भर्ती करने जा रही है। प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से यह भर्तियां की जाएंगी। राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर शिक्षक भर्ती का प्रस्ताव आयोग को भेज दिया है।

10वीं, 12वीं के टॉपरों को अभी नहीं मिलेंगे लैपटॉप, जानें क्यों?

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और जमा दो कक्षा की मेरिट लिस्ट में शुमार दस हजार मेधावी बच्चों को लैपटॉप प्राप्त करने के लिए अभी और अधिक इंतजार करना पड़ेगा। टेंडर खोलने के 17 दिन बाद भी शिक्षा विभाग ने कंपनी का चयन कर टेंडर की अलॉटमेंट नहीं की है।

► Rochak Posts : महिलाओं का चलने का तरीका बता देता है की वो शारीरिक संबंधो से संतुष्ट है या नहीं

सचिवालय के बाहर गरजे कंप्यूटर शिक्षक, बारिश में भी डटे रहे

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला कंप्यूटर शिक्षकों के लिए नीति बनाने की मांग को लेकर राज्य सचिवालय के बाहर प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक कंप्यूटर शिक्षकों ने छोटा शिमला बस स्टॉप पर जमकर नारेबाजी की। मूसलाधार बारिश के बावजूद शिक्षक नाइलेट कंपनी को दी गई एक साल की एक्सटेंशन का विरोध करते रहे।

जब किताब देने के बहाने शिक्षक ने घर बुलाकर छात्रा से की एेसी हरकतें...

चंबा : हिमाचल में 9वीं की छात्रा से उनके एक अध्यापक द्वारा अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। अापको बता दें कि छात्रा स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ती है जबकि शिक्षक स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से हिंदी विषय पढ़ाने के लिए तैनात था।

शिक्षा विभाग की अधिसूचना पर भड़के निजी स्कूल संचालक

 संवाद सहयोगी, पालमपुर : मान्यता एवं संबद्धता प्राप्त निजी स्कूल संचालक संगठन ने शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना का विरोध किया है। स्कूल संचालकों ने विधानसभा सत्र के दौरान स्कूल बंद कर चाबियां मुख्यमंत्री को सौंपने का फैसला लिया है। इस संबंध में 19 अगस्त को प्रियदर्शनी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पट्टी में प्रदेशभर के निजी स्कूल संचालकों की बैठक बुलाई गई है।

सचिवालय के बाहर गरजे कंप्यूटर शिक्षक, बारिश में भी डटे रहे

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला कंप्यूटर शिक्षकों के लिए नीति बनाने की मांग को लेकर राज्य सचिवालय के बाहर प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक कंप्यूटर शिक्षकों ने छोटा शिमला बस स्टॉप पर जमकर नारेबाजी की। मूसलाधार बारिश के बावजूद शिक्षक नाइलेट कंपनी को दी गई एक साल की एक्सटेंशन का विरोध करते रहे।

शिक्षक ने की छात्रा के साथ अश्लील हरकत, शिक्षक को नौकरी से हटाया

हिमाचल। शिक्षक ने नौवीं की छात्रा को किताबें देने के बहाने अपने घर बुलाया और अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। मामला हिमाचल के चंबा जिले का है। पुलिस ने थाना तीसा के तहत एक शिक्षक के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ करने पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला चाइल्ड लाइन संस्था के माध्यम से उजागर हुई शिकायत के बाद दर्ज हुआ है।

प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने शिक्षक का तबादला आदेश रद किया

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने विधायक बंबर ठाकुर की सिफारिश पर किए गए शिक्षक के तबादले को रद कर दिया है। ट्रिब्यूनल के न्यायिक सदस्य डीके शर्मा और प्रशासनिक सदस्य प्रेम कुमार की खंडपीठ ने प्रार्थी अमृत महाजन के दायर आवेदन को स्वीकार करते हुए तबादला आदेश को रद कर दिया।

टेट पास प्रशिक्षुओं को अब जल्द मिलेगी शिक्षक की नौकरी

ब्यूरो, सोलन जेबीटी टेट पास प्रशिक्षुओं को नौकरी मिलेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने साक्षात्कार की तिथि तय कर दी है। यह साक्षात्कार 29 से 30 अगस्त तक उपनिदेशक शिक्षा कार्यालय चंबाघाट में होंगे। इसमें 45 पदों को भरा जाना है। लेकिन टेट पास प्रशिक्षुओं की संख्या सैकड़ों में है। इसका आयोजन हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।

शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर यूजीसी ने बनाए नए नियम

नई दिल्ली. विश्वविद्यालय अनुदाल आयोग (यूजीसी) से संबंधित विश्वविद्यालयों औऱ कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर हालिया अधिसूचित नियों में न्यूनतम पात्रता तय करने के लिेए जर्नलों के चुनाव को लेकर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैष

Govt Jobs - सरकारी नौकरी - This week Alerts

Rochak Posts Updates : महिलाओं का चलने का तरीका बता देता है की वो शारीरिक संबंधो से संतुष्ट है या नहीं

पत्राचार तक ही सीमित रहा शिक्षा विभाग

नगरोटा बगवां पीडब्ल्यूडी व शिक्षा विभाग की लेटलतीफी का खमियाजा विद्यार्थियों को भुगतना पड़ा है। दोनों विभाग आपस में पत्राचार करते रहे जबकि जर्जर हालत में तबदील प्राथमिक विद्यालय की मरम्मत या फिर इसे गिराकर नया भवन बनाने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

प्राथमिक सहायक शिक्षकों को नियमित करें प्रदेश सरकार

ब्यूरो/अमर उजाला, पांवटा साहिब (सिरमौर) पांवटा/ सतौन(सिरमौर)। प्राथमिक सहायक अध्यापक पिछले 14 वर्षों से स्कूलों में सेवाएं दे रहे हैं लेकिन अभी तक भी इन शिक्षकों को नियमित नहीं किया गया है। दो बार प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुके हैं, बावजूद इसके अब तक भी नियमितीकरण की बाट जोह रहे हैं।

HPPSC ने बढ़ाई टेंशन, 394 पदों की भर्ती के लिए सिर्फ एक परीक्षा केंद्र


हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग शिमला ने पीजीटी भर्ती के लिए महज शिमला में एक परीक्षा केंद्र स्थापित कर प्रदेश भर के अभ्यर्थियों की टेंशन बढ़ा दी है। शिमला जिले के अभ्यर्थियों को छोड़ अन्य किसी भी जिले के अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा केंद्र उचित नहीं है।

Rochak Posts Special : शरीर का ये हिस्सा होता है सबसे ज्यादा कामुक...!!

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

सुपर टैलेंटेड है ये 4 साल की बच्‍ची, मिला नौवीं कक्षा में दाखिला

लखनऊ। चार साल की बच्‍ची को अगर नौवीं कक्षा में दाखिला मिले तो शायद ही किसी को विश्‍वास हो लेकिन ऐसा हो गया है। चार साल की अनन्‍या को अपनी औपचारिक स्‍कूली शिक्षा शुरू करने के पहले ही नौवीं कक्षा में सीधे प्रवेश दे दिया गया।

आईआईटी प्रोफेसर ने कहा- रोज 1 घंटा खेलें जरूर, 10वीं के छात्र ने 22 घंटों का शेड्यूल बता कहा- जान लोगे क्या

सुबह 5 बजे होमवर्क कर स्कूल जाता हूं। 3 बजे लौटकर खाना खा आराम, फिर कोचिंग। 7:30 बजे वहां से आता हूं। कोचिंग का होमवर्क, फिर डिनर में 10 बजे जाते हैं। किसी के साथ बैठने का समय तक नहीं।

कम्प्यूटर शिक्षकों का शोषण कर खजाने भर रही प्रदेश सरकार

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के पदोन्नत स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा विभाग में कार्यरत कम्प्यूटर शिक्षकों के शोषण पर गहरा रोष प्रकट किया है। इस संदर्भ में संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं प्रधान जिला हमीरपुर केवल ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर जम्वाल व संघ के मुख्य संरक्षक जोगराज डोगरा ने प्रैस बयान में कहा कि पिछले 16 वर्षों (2001) से कंपनियां इन शिक्षकों का शोषण करके अपने खजाने भर रही हैं।

बीएड काउंसलिंग: सरकारी कॉलेजों में सीटें फुल, प्राइवेट में खाली

एचपीयू में सोमवार को सरकारी और विवि से संबद्ध निजी बीएड कॉलेजों की काउंसलिंग का अंतिम मौका था। सुबह से देर शाम तक काउंसलिंग प्रक्रिया जारी रही। विवि के शिक्षा विभाग की सभी सौ सीटें (मेडिकल की 50, नॉन मेडिकल की 30, आर्ट्स की 15 और कॉमर्स की सभी 5 सीटें) भर गई हैं।

कंप्यूटर शिक्षकों को डीवाईएफआइ का समर्थन

जागरण संवाददाता, शिमला : भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआइ ने प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षकों के आदोलन का समर्थन किया है तथा उनकी मांगों को जायज करार दिया है। डीवाईएफआइ का मानना है कि प्रदेश की काग्रेस सरकार का रवैया शिक्षा विरोधी है। आज स्कूलों में सत्र शुरू हुए पांच महीने हो चुके हैं।

Govt Jobs Alerts : सरकारी नौकरी : 03/08/2016

Rochak Post News updates : कुछ ऐसे करें अपने पार्टनर को उत्‍तेजित करने के लिए...

HPPSC ने घोषित किया विभिन्न श्रेणियों का रिजल्ट, यहां देखें

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने तकनीकी शिक्षा विभाग में एमपीपी एंड पावर विभाग में व्याख्याता, सहायक अभियंता (विद्युत), वास्तुकला इंजीनियरिंग (पालीटेक्निक), व्याख्याता (इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग) पॉलिटेक्निक के इंटरव्यू के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं।

More Govt Jobs : http://e-sarkarinaukritimes.blogspot.com

Job Alerts : सरकारी नौकरी - Govt Jobs 2016 : Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Rochak & Hot post : 2016 - शारीरिक संबध : जानिए क्यों ये दो पोजिशंस हैं सबसे खतरनाक

138 स्कूलों में बॉयोमैट्रिक्स से हाजिरी लगना शुरू

सूबे के 138 सरकारी स्कूलों में बॉयोमैट्रिक्स मशीन से शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ की हाजिरी शुरू हो गई है। इसमें खास बात यह है कि अब लेक्चरर को भी एक वक्त की बजाय दो वक्त हाजिरी लगाने पर विभाग के पुराने आदेशों को स्वत: ही अमलीजामा पहना दिया गया है।

कंप्यूटर शिक्षकों की हड़ताल 29वें दिन भी जारी रही

हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ की हड़ताल शनिवार को 29वें दिन भी जारी रही। ऐसे में प्रदेश के सभी स्कूलों में कंप्यूटर विषय की पढ़ाई पूरी तरह से ठप हो गई है। इसका खामियाजा छात्राें को भुगतना पड़ रहा है।

प्रमोशन और ट्रांस्फर के बाद भी नहीं छोड़ी जिद, मॉडल क्लास रूम बनाकर ही छोड़ा

राजधानी शिमला से 15 किलोमीटर दूर स्थित प्राइमरी स्कूल मौहरी में प्रदेश का पहला मॉडल क्लास रूम बनकर तैयार हो गया है। शिक्षक वीरेंद्र कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट था जिसे उन्होंने पूरा करके दिखाया है। पैसों की कमी पड़ी तो खुद जेब से पैसे खर्चे।

विरोध के बाद भी कंप्यूटर कंपनी को एक्सटेंशन

कंप्यूटरशिक्षकों के विरोध के बावजूद राज्य सरकार ने स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा देने का कार्य कर रही कंपनी को एक साल की एक्सटेंशन दे दी है। शिक्षकों ने राज्य सरकार के इस फैसले का पुरजोर विरोध किया है। कंप्यूटर टीचर एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि एक माह से चल रहे क्रमिक अनशन को जारी रखा जाएगा।

कॉलेजों में नहीं पढ़ाया जाएगा ये विषय, विभाग ने जताई आपत्ति

हिमाचल में नए संस्थानों की आ रही बाढ़ के बीच वित्त विभाग ने सरकार से डिग्री कॉलेजों में बैचलर इन एजूकेशन विषय पढ़ाने के प्रस्ताव पर आपत्ति जता दी है। विभाग ने इस विषय को शुरू करने की बजाय सामान्य स्नातक के विषयों पर जोर देने की सिफारिश की है। विभाग ने तर्क दिया है कि इस विषय में पढ़ाई के बाद युवाओं के लिए नौकरी के अवसर सीमित हो जाते हैं।

UPTET news