; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

15 सौ शिक्षकों से होगी रिकवरी

जागरण संवाददाता, कुल्लू : प्रदेश में लगभग 1500 सीएंडवी प्राथमिक तदर्थ शिक्षकों से रिकवरी होगी। इस संदर्भ में शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा के निर्देशों पर खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी दफ्तरों की ओर से शिक्षकों को नोटिस दिए गए हैं। इन शिक्षकों को 2010 में सरकार ने वित्तीय लाभ प्रदान किए थे।

गैरशिक्षकों ने की आवाज बुलंद

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षक कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले वीरवार को एक घंटे प्रदर्शन किया। इसमें संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष सहित अन्य सभी सदस्य धरने पर बैठे। इसके अतिरिक्त 1:30 बजे परिसर में गेट मीटिंग का आयोजन भी किया गया, जिसमें समस्त कर्मचारी समुदाय ने भाग लिया।

बदलेगा अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रारूप

मुनीष गारिया, धर्मशाला अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के प्रश्नपत्र प्रारूप में बदलाव हो सकता है और आगामी परीक्षा में नए पैट्रन से प्रश्नपत्र आ सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को घोषित किए गए टेट परिणाम के बाद बोर्ड भी हैरान है कि छात्रों के भविष्य संवारने वाले भावी शिक्षक स्वयं ही अध्यापक पात्रता

450 अंक लेकर स्कूल में अंजली पहले स्थान पर

कुल्लू | हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च माह में ली गई जमा दो की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें गर्ल्ज स्कूल सुलतानपुर स्कूल की छात्राओं ने भी अपना दबदबा बनाते हुए पूरे हिमाचल में अंजली ने 13वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही स्कूल का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है।

शिक्षकों को राहत, बंद होगी बीच सत्र में तबादले की नीति

हिमाचल में शिक्षा के स्तर में लगातार आ रही गिरावट को लेकर देर से ही सही शिक्षा विभाग के अफसर भी गंभीर हो गए हैं। वीरवार को शिक्षा निदेशालय में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पेश आ रही चुनौतियों, कमियों व इनकी भूमिका तय करने को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

सरकारी नौकरी: कृषि विकास अधिकारी की वैकेंसी निकली : Last Date 16/05/2016

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग(एचपीपीएससी) ने कृषि विकास अधिकारी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पात्र उम्मीदवार 16 मई 2016 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उचका स्कूल में भरे जाएं शिक्षकों के पद

संवाद सहयोगी, चंबा : ग्राम पंचायत कुनेड स्थित माध्यमिक विद्यालय उचका में नियमित शिक्षक न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बुधवार को शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग के समर्थन में स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों व बच्चों के अभिभावकों ने उपायुक्त सुदेश मोख्टा को ज्ञापन सौंपा।

छठे सेमेस्टर के पेपरों का नहीं करेंगे मूल्यांकन

जागरण संवाददाता, मंडी : प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान (रूसा) के तहत छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं के पेपरों का कॉलेज स्तर पर मूल्यांकन करने का फरमान जारी करने का राजकीय कॉलेज प्राध्यापक एसोसिएशन ने विरोध किया है।

917 पीजीटी हुए नियमित

राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा विभाग में पांच साल से अनुबंध पर काम कर रहे शिक्षकों को नियमितीकरण का तोहफा मिला है। 31 मार्च को पांच साल पूरे करने वाले अनुबंध आधार पर बतौर पीजीटी सेवाएं दे रहे 917 कर्मचारियों को नियमित करने की सूची उच्च शिक्षा निदेशालय ने जारी की है। वहीं, 68 असिस्टेंट लाइब्रेरियन के भी नियमितीकरण के आदेश बुधवार को हुए हैं।

पांच जिलों में 600 से अधिक शिक्षकों का युक्तिकरण

राज्य ब्यूरो, शिमला : जरूरत से ज्यादा शिक्षकों को ढो रहे स्कूलों से युक्तिकरण के तहत 600 से अधिक अध्यापकों को हटाने के आदेश जारी हो गए हैं। विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप शिक्षकों की तैनाती को लेकर शिक्षा विभाग ने पांच जिलों में युक्तिकरण शुरू कर दिया है।

पात्रता की कसौटी पर फिसले शिक्षक

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित कर दिया है। टीजीटी मेडिकल व कला विषय का परिणाम निराशाजनक रहा है। इन दोनों ही विषयों में अध्यापक पात्रता की कसौटी पर फिसल गए हैं।

आठ निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश

जागरण संवाददाता, कुल्लू: उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू ने आठ निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इन स्कूलों को एक सप्ताह के भीतर बंद करने को कहा गया है। इन सभी नए स्कूलों ने मान्यता के लिए विभाग के पास आवेदन किए थे। विभाग की टीम ने जब व्यवस्था जांचने के लिए स्कूलों का निरीक्षण किया तो प्रबंधों में कई खामियां पाई गई।

प्रारंभिक शिक्षा नामांकन दर 100 प्रतिशत तक पहुंची

शिमला,  हिमाचल प्रदेश ने प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा में नामांकन दर लगभग सौ प्रतिशत तक पहुंच गई है। इसके अलावा राज्य में माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण का लक्ष्य भी वर्ष 2017 तक हासिल कर लिए जाने की उम्मीद है।

CPS नियुक्ति पर हाईकोर्ट में चुनौती,किसान मरने को मजबूर, सरकार मना रही लग्जरी किटी

चंडीगढ़ः पंजाब में सात मुख्य संसदीय सचिवों (सी.पी.एस.) की नियुक्ति को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट से सरकार भंग करने की मांग की  है। याचिका में कहा गया है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं, शिक्षकों पर लाठियां बरस रही हैं और चहेतों को सी.पी.एस. बनाकर लाभ पहुंचाते हुए सरकार लग्जरी किटी मना रही है।

सालों से शहरों में डटे शिक्षकों को झटका, सरकार ने किए तबादले

हिमाचल के शहरी क्षेत्रों के प्राथमिक स्कूलों में बीते लंबे अरसे से अपने प्रभाव के चलते डटे शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने चंबा और कुल्लू जिलों में इन शिक्षकों का युक्तिकरण किया है। करीब 250 शिक्षकों को स्टाफ की कमी से जूझ रहे स्कूलों में भेज दिया है।

1:1 बराबर अनुपात आधार पर सुनिश्चित हो पदोन्नति कोटा

हिमाचल प्रदेश राजकीय टीजीटी (कला) स्नातक शिक्षक संघ ने मांग की है कि टीजीटी से पीजीटी (प्रवक्ता पदोन्नति), मुख्याध्यापक, प्रधानाचार्य एवं जिला शिक्षा उपनिदेशक स्तर पर विभागीय पदोन्नति के समय टीजीटी (कला एवं विज्ञान) शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति कोटा 1:1 (टीजीटी कला और विज्ञान) बराबर अनुपात आधार पर सुनिश्चित किया जाए।

जेबीटी टेट के लिए 8390 ने आवेदन किया था। इनमें 7775 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। इसमें 4778 अभ्यर्थी पास हुए

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी, शास्त्री, भाषा अध्यापक, टीजीटी नॉन मेडिकल, टीजीटी मेडिकल और टीजीटी आर्ट्स की शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। प्रदेश स्तर पर स्थापित केंद्रों में टेट लिया गया था।

हिमाचल प्रदेश में सिर्फ 6.16 फीसदी आर्ट्स टीचरों ने की पास किया TET

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा इस साल कराए गए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में कला के केवल 6.16 प्रतिशत प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) ही उत्तीर्ण हुए। बोर्ड के सचिव डॉ विशाल शर्मा ने आज एक बयान में कहा कि इस साल फरवरी में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा करायी गयी परीक्षा में शामिल हुए 34,546 शिक्षकों में से केवल 2,129 शिक्षक ही उत्तीर्ण हुए।

बिना टेट पास निजी स्कूल चला रहे जेबीटी शिक्षकों को कोर्ट ने दी राहत

शिमला | प्रदेशहाईकोर्ट ने बिना टेट पास जेबीटी शिक्षकों की ओर से चलाए जा रहे निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने संबंधी सरकार के आदेशों में फिलहाल रोक लगाने से इंकार कर दिया है। न्यायाधीश राजीव शर्मा न्यायाधीश विवेक सिंह ने सिमरन वेदी द्वारा दायर जनहित याचिका के सुनवाई के पश्चात सरकार से मामले पर दो सप्ताह के भीतर जबाव तलब किया है।

अब प्राथमिक स्कूलों में नहीं होगी शिक्षकों की कमी, जानें क्यों?

शिमला: प्राथमिक स्कूलों में अब शिक्षकों की कमी नहीं होगी। सरकार राज्य में दूसरे चरण में शिक्षकों के युक्तिकरण की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इससे पूर्व सरकार ने राज्य के बिलासपुर व हमीरपुर जिलों में शिक्षकों का युक्तिकरण किया था। अब सरकार ने चम्बा व कुल्लू में जे.बी.टी. शिक्षकों के युक्तिकरण के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद पूरे राज्य में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

एसएफआई कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रूसा प्रणाली का किया विरोध

सोलन | एसएफआईजिला सचिवालय सोलन की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें पिछले 15 दिन से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में चल रही क्रमिक भूख हड़ताल का समर्थन किया गया। इस दौरान छात्र शिक्षक विरोधी रूसा प्रणाली, फीस वृद्धि छात्रों के जनवादी मंच (एससीए इलेक्शन) को छीनने का विरोध किया गया।

कर्मचारियों को तोहफा: अनुबंध कर्मी हुए रेगुलर, बिजली कर्मियों का बढ़ा वेतन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकार ने अनुबंध कर्मियों के बाद अब 7 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके दिहाड़ीदार व कंटीजैंट कर्मियों को भी नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने इनका कार्यकाल 8 साल से घटाकर 7 साल कर दिया है। इससे सरकारी विभागों में सैंकड़ों दिहाड़ीदार नियमित हो सकेंगे।

शिक्षकों पर परीक्षा परिणाम की हटे शर्त

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : विज्ञान अध्यापकों ने परीक्षा परिणाम की शर्त को हटाने का मामला उठाया है। बुधवार को बिलासपुर में विज्ञान अध्यापक संघ प्रतिवेदना समिति की बैठक प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक पीसी वर्मा के साथ हुई। इसमें शिक्षकों पर सालाना परीक्षा परिणाम के फैसले को वापस लेने गुहार लगाई गई।

अब शिक्षकों और छात्रों का प्रोफाइल होगा ऑनलाइन, पढ़ें कैसे?

बड़सर: हिमाचल में अब शिक्षकों और छात्रों का प्रोफाइल ऑनलाइन होगा। आपको बता दें कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रदेश के 4 जिलों के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक और विद्यार्थी अब ऑनलाइन डाटा देख सकेंगे। हमीरपुर, कांगड़ा, ऊना व मंडी जिला में सूचना पद्धति प्रबंधन के तहत इसके लिए विस्तृत योजना जनता की सुविधा हेतु शुरू की गई है।

सीएंडवी शिक्षकों के स्वीकृत 15 सौ पद शीघ्र भरे जाएं

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : राजकीय सीएंडवी शिक्षकों के 15 सौ पदों को भरने की स्वीकृति बजट सत्र में सरकार ने दे दी है, जिसमें ये पद 50 फीसद कमीशन तथा 50 फीसद बेचवाइज भरे जाएंगे। प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ाई का नया सत्र शुरू हो चुका है तथा प्रदेश में सीएंडवी शिक्षकों के 5385 पद रिक्त हैं सरकार ने बजट सत्र में सीएंडवी के 15 सौ पदों को भरने की मंजूरी तो दी पर इन्हें भरने के आदेश शिक्षा विभाग को जारी नहीं हुए हैं।

एसएमसी शिक्षकों की वेतन बढ़ाने की मांग

संवाद सहयोगी, चंबा : पीरियड आधार पर स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षकों की बैठक का आयोजन शनिवार को जिला मुख्यालय चंबा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र रावत ने की। बैठक में शिक्षकों को पेश आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा की गई।

अरे साहब ! नकल पकडऩे में भी मनमर्जी

शिमला (सीमा कश्यप)ः प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित वार्षिक परीक्षाओं में नकल के मामले पकडऩे में भी मनमर्जी हो रही है। किसी स्कूल में तो दिन में चार व पांच बार फ्लाइंग टीम आ रही है। वहीं, किसी स्कूल में आखिरी पेपर में भी एक बार फ्लांइग टीम नहीं आई।

अनुबंध पर तैनात किए प्रवक्ता, नियमित करने पर पीजीटी बनाया

राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा विभाग में जिन लोगों ने बतौर प्रवक्ता सेवा देना शुरू किया था, अब उन्हें नियमितीकरण के साथ ही पीजीटी बना दिया गया है। शिक्षा विभाग में छह साल पहले तैनात 800 से अधिक शिक्षकों पर पदनाम बदलने की गाज गिरी है।

मंडी के 282 स्कूलों में बिन टेट उतीर्ण शिक्षक

जागरण संवाददाता, मंडी : शिक्षा उप निदेशक के पास मान्यता के लिए पहुंची 290 निजी स्कूलों में से महज सात स्कूल की फाइलें सही पाई गई हैं। 282 स्कूलों की फाइलें आधी अधूरी पाई गई हैं। अधिकतर स्कूलों में बिन टेट उत्तीर्ण शिक्षक का उल्लेख है। इस पर शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों को पहले ही सख्त निर्देश जारी किए है।

एक साल में भरेंगे शिक्षा विभाग में रिक्त पद

राज्य ब्यूरो, शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शिक्षा विभाग में रिक्त पदों को एक वर्ष के भीतर भरने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता लाने और रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग को अतिरिक्त बजट की आवश्यकता होगी तो वह भी दिया जाएगा।

साल में दो बार नियमित करने की कवायद तेज

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश शिक्षा विभाग में अनुबंध कर्मचारियों को वर्ष में दो बार नियमित किया जाएगा। इसके लिए 31 मार्च व 30 सितंबर की तिथि निर्धारित की गई है। प्रदेश सरकार के इस निर्णय के तहत शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कार्य को तेज कर दिया है।

ट्रेनिंग पूरा करने के बाद पक्के होंगे पैट शिक्षक

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि प्राथमिक स्कूलों में पैट शिक्षकों को ट्रेनिंग पूरी करने के बाद नियमित किया जाएगा। बीएड और नॉन बीएड के लिए प्रशिक्षण का समय तय किया गया है। एनसीटीई के निर्देशों के मुताबिक जेबीटी का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ही इन शिक्षकों को नियमित किया जा सकेगा।

एक माह में मांगें पूरी नहीं हुईं तो होगा आंदोलन

शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों की बैठक संघ के अध्यक्ष डा. अश्वनी कुमार के नेतृत्व में शिमला में हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इस बैठक में चेयरमैन मुश्ताक मुहम्मद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद बन्याल, हरी शर्मा, राजेश सैनी, महासचिव सुरेंद्र सकलानी, संगठन महासचिव डा. अक्षत ठाकुर, मुख्य प्रैस सचिव बी.डी. कश्यप, प्रेम शर्मा, कानूनी सलाहकार राजेंद्र वर्मा, वैब

नौकरी नहीं करनी तो TET पास सर्टिफिकेट ही दे दो

बड़सर: हिमाचल प्रदेश में खुद को गुणात्मक शिक्षा के प्रहरी कहलवाने का दम भरने वाले निजी स्कूलों में अन्य अनियमितताओं के अलावा टैट पास शिक्षकों का भी भारी टोटा है क्योंकि महज 2 से 5,000 रुपए महीने की मामूली पगार पर कोई भी टैट पास शिक्षक निजी स्कूलों में अपनी सेवाएं नहीं देना चाहता।

शिक्षा का स्तर न सुधरा तो खाली होंगे सरकारी स्कूल

सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर तथा निजी स्कूलों की तर्ज पर मिल रही सुविधा का स्तर न बढ़ाया गया तो आने वाले कुछ सालों में सरकारी स्कूल पूरी तरह खाली हो जाएंगे। क्या कारण है कि सरकारी स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाना नहीं चाहते? यहां तक कि सरकारी स्कूलों में सेवारत ज्यादातर शिक्षकों के बच्चे भी सरकारी स्कूलों की बजाय निजी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

पीटीए शिक्षकों के समर्थन में उतरा राजकीय अध्यापक संघ

राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने सरकार से सर्वोच्च न्यायालय में चल रहे मुकद्दमों की सुनवाई में तेजी लाने सहित स्टे हटाने के लिए पीटीए मामले में विशेष याचिका दायर करने की मांग की है। संघ के मुख्य प्रेस सचिव कैलाश ठाकुर, महासचिव संजय, वित्त सचिव अरुण गुलेरिया, सरोज मेहता, विजय गोस्वामी, अजीत चौहान, चितरंजन और प्रदेश पीटीए शिक्षक

सी. एंड वी. शिक्षक संघ ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

मंडी: हिमाचल प्रदेश राजकीय सी. एंड वी. अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग को 15 दिनों का समय दिया है कि अगर 15 दिन में नए अपग्रेड स्कूलों में पी.ई.टी. व कला शिक्षकों के पदों को सृजित नहीं किया तो संघ निदेशालय में धरना-प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

हिमाचल प्रदेश: 20 फीसदी सरकारी स्कूलों में 10वीं के आधे छात्र फेल

हिमाचल प्रदेश के 20 फीसदी सरकारी स्कूलों में 2014-15 की परीक्षा में 10वीं कक्षा के आधे और 12वीं कक्षा के 14 प्रतिशत छात्र फेल हो गए है. यह खुलासा ऑडिट रिपोर्ट से हुआ है. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट के अनुसार, 2011-15 के दौरान 10वीं कक्षा के परिणाम काफी खराब रहे. राज्य के कुल 2,230 सरकारी स्कूलों में 2-16 स्कूल ऐसे थे जिसमें एक भी छात्र पास नहीं कर सके. वहीं 134 से 232 स्कूलों में 25 फीसदी से कम छात्र उत्तीर्ण हुए.

हिमाचल शिक्षक महासंघ के चुनाव 20 जून को

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के राज्य स्तरीय चुनाव 20 जून को शिमला में होंगे। महासंघ के चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल महीने से शुरू होगी। शुक्रवार को शिमला में हुई महासंघ की बैठक में चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई। फैसला लिया गया कि मई महीने में खंड स्तरीय चुनाव करवाए जाएंगे।

टेट उत्तीर्ण जेबीटी की शर्त से निजी स्कूल परेशान

जागरण संवाददाता, मंडी : निजी स्कूलों को मान्यता के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा लगाई गई जेबीटी टेट उत्तीर्ण अध्यापकों की शर्त स्कूल संचालकों के होश उड़ा दिए हैं। पात्र जेबीटी शिक्षकों की तलाश हर जगह की जा रही है। लेकिन अधिकतर स्कूलों को अब तक टेट उत्तीर्ण जेबीटी अध्यापक नहीं मिल पा रहे हैं।

150 से अधिक जेबीटी शिक्षक पदोन्नत

शिमला : शिक्षा विभाग ने 150 से अधिक जेबीटी शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। विभाग ने मंगलवार देर शाम ऐसे शिक्षकों की सूची जारी की है जो स्नातक बीएड के साथ अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण हैं। इन शिक्षकों को टीजीटी बनाया गया है।

1458 कंप्यूटर शिक्षकों पर कोई फैसला नहीं

शिमला। प्रदेश के 1271 स्कूलों में सेवाएं दे रहे 1458 कंप्यूटर शिक्षकों पर सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। ये आउटसोर्सिंग आधार पर कार्यरत हैं। नौवीं से जमा दो कक्षा तक कंप्यूटर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने वर्ष 2001 से यह प्रक्रिया शुरू की थी, जो वर्तमान में भी जारी है।

UPTET news