संवाद सहयोगी, मंडी : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने
सरकार से प्राथमिक सहायक अध्यापकों (पैट) को जल्द नियमित करने के लिए आवाज
बुलंद की। जोगेंद्रनगर में प्रधान अतुल लखनपाल की अध्यक्षता में हुई
प्राथमिक शिक्षक संघ द्रंग-एक की बैठक में यह मुद्दा छाया रहा। संघ ने
स्कूलों में कार्यरत पैट को बिना शर्त नियमित करने को लेकर आवाज बुलंद की।
शिमला: प्रदेश
सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों के मानदेय में 30 प्रतिशत की बढ़ौतरी की है
जिससे अब इनके वेतन में 1050 से 1800 रुपए तक की बढ़ौतरी हुई है जिससे
पी.जी.टी., टी.जी.टी., एल.टी, शास्त्री व जे.बी.टी. शिक्षकों को वित्तीय
राहत मिली है।