चंबा(शिव शर्मा)। उच्च शिक्षा विभाग
के उपनिदेश देवेंद्र पाल के अचानक दौरे व निरीक्षण के दौरान कल्हेल स्कूल
में कई खामियां पाई। इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने कल्हेल स्कूल के
प्रबंधन से लिखित जवाब मांगा है।
शिमला:शिक्षा
विभाग द्वारा पी.जी.टी. की अलग वरीयता सूची न बनाने को लेकर प्रदेश
स्नातकोत्तर अध्यापक संघ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। संघ के
पदाधिकारियों का कहना है कि बार-बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से
पी.जी.टी. के लिए अलग वरीयता सूची बनाने का आग्रह किया गया है