; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

देवेंद्र पाल ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण, मिली कई खामियां

चंबा(शिव शर्मा)। उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेश देवेंद्र पाल के अचानक दौरे व निरीक्षण के दौरान कल्हेल स्कूल में कई खामियां पाई। इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने कल्हेल स्कूल के प्रबंधन से लिखित जवाब मांगा है।

बोर्ड परीक्षाओं पर आया नया संकट, शिक्षकों ने दी बहिष्कार की चेतावनी

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला राजकीय अध्यापक संघ तीन मार्च से प्रदेश में शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षाओं का बहिष्कार करने की तैयारी में है। संघ के पदाधिकारियों ने पहली मार्च तक स्कूल शिक्षा बोर्ड को मांगें पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि अगर मांगों को पूरा नहीं किया गया तो शिक्षक परीक्षा केंद्रों में ड्यूटियां नहीं देंगे। संघ का आरोप है कि शिक्षकों से बिना आप्शन लिए ही परीक्षा केंद्रों में ड्यूटियां लगाई गई हैं।

व्हाट्स ग्रुप में अपलोड कर दीं आपत्तिजनक तस्वीरें

ब्यूरो/अमर उजाला/ऊना समाज को नई दिशा देने वाले शिक्षक ही जब समाज को शर्मसार कर देने वाली घटनाओं को अंजाम देने लग जाएं तो समाज क्या सीखेगा? ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला ऊना में सामने आया है, जिसमें बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने वाले एक जेबीटी अध्यापक ने सोशल मीडिया के एक व्हाट्स एप ग्रुप में आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर दीं।

शिक्षक का कारनामा, ग्रुप में डाली 113 अश्लील तस्वीरें

ऊना (अमित शर्मा): ऊना में एक शिक्षक का ऐसा कारनामा सामने आया है जिससे शिक्षकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने वाले एक जेबीटी अध्यापक ने सोशल मीडिया पर अध्यापक-अध्यापिकाओं के एक ग्रुप में 113 के करीब अश्लील तस्वीरें डाल दी।

Alerts : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

पी.टी.ए. शिक्षकों ने मांगी नियमिती

कुल्लू : पी.टी.ए. अनुबंध शिक्षक संघ जिला कुल्लू की बैठक रविवार को पी.टी.ए. संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं पी.टी.ए. अनुबंध शिक्षक संघ के जिला प्रधान सुभाष भारद्वाज की अध्यक्षता में अशोक भवन कुल्लू में हुई।

क्लास रूम में घंटी बजी तो नपेंगे शिक्षक

ब्यूरो/अमर उजाला/मैहतपुर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को क्लास रूम में मोबाइल सुनना मंहगा पड़ सकता है। विभाग के पास ऐसे कई स्कूलों के शिक्षकों की शिकायतें पहुंच रही हैं, जो न केवल स्कूल के वक्त बल्कि क्लास रूम में भी मोबाइल को साथ रखते हैं।

टीचर बनने का सपना यहां हो सकता है पूरा

बिलासपुर: बिलासपुर जिला के बरठीं कस्बे में सरकारी स्तर पर जिला का एकमात्र ऐसा स्कूल विकसित किया गया है, जहां सिर्फ व सिर्फ सी.डब्ल्यू.एस.एन. यानी विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को ही शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है। इस स्कूल में 2 विशेष शिक्षक विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा देने के लिए नियुक्त किए गए हैं।

2500 SMC शिक्षकों की नौकरी भी खतरे में

शिमला: सेवा विस्तार और अनुबंध नीति के इंतजार में बैठे प्रदेश के करीब 2500 एसएमसी शिक्षकों की नौकरी भी खतरे में आ गई है। राज्य सरकार ने एसएमसी शिक्षकों के मामले को भी पीटीए, पैट और पैरा मामले से जोड़कर विधि विभाग को भेज दिया है।

शिक्षकों के लिए आफत बनी बायोमीट्रिक मशीन

ब्यूरो/अमर उजाला/ऊना सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी लगाने के लिए लगाई गईं बायोमीट्रिक मशीनें सही ढंग से न चलने के कारण शिक्षकों को हाजिरी लगाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह नेट न चलने के कारण मशीन काम नहीं कर रही है तो कई स्कूलों में मशीन शिक्षकों के फिंगर प्रिंट ही स्कैन नहीं कर पा रही है।

छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक की फिर से कर दी नियुक्त

संवाद सहयोगी, तीसा : उपमंडल तीसा में बीते वर्ष एक अध्यापक द्वारा स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकतें करने के मामले में कोई कार्रवाई न होने पर चाइल्डलाइन चंबा ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विभाग की ओर से एसएमसी के तहत उक्त शिक्षक को पास के ही एक स्कूल में तैनाती दे दी गई है, ऐसे में विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं।

शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहे निरीक्षण अधिकारी: अध्यापक संघ

शिमला| हिमाचलराजकीय अध्यापक संघ ने स्कूलों में निरीक्षण करने वाले अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान का आरोप है कि शिक्षकाें को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और बदनाम करने का काम कर रहे हैं।

शिक्षक सम्मान योजना में जुड़ी नई शर्त

अब आसानी से ही शिक्षक सम्मान योजना का लाभ अध्यापक की झोली में नहीं डाला जाएगा। सम्मान योजना में शिक्षा विभाग ने एक अहम शर्त जोड़ दी है। इसमें पहले जंाच दल ये देखेगा कि शिक्षक का सौ फीसदी रिजल्ट अखिर कैसे आया। लिहाजा शिक्षक के एसीआर के रिकोर्ड को खंगाला जाएगा।

देरी से आने पर नपे पांच शिक्षक

राज्य ब्यूरो, शिमला : शीतकालीन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने लेटलतीफ शिक्षकों को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है। बीते दो दिन के दौरान प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक और संयुक्त निदेशक ने राजधानी के अलग-अलग स्कूलों में दबिश दी। इस दौरान चार स्कूलों के पांच शिक्षक देरी से आते पकड़े।

उधार के अध्यापकों के सहारे स्कूल

नेरवा : ऊपरी शिमला में यूं तो लगभग सभी स्कूलों में शिक्षकों का अभाव है परंतु कई स्कूल ऐसे भी हैं जिनमें या तो एक भी अध्यापक नहीं है या फिर स्कूल उधार के अध्यापकों के सहारे चल रहे हैं जोकि सरकार के बेहतर शिक्षा देने के दावों की खिल्ली उड़ा रहे हैं।

सीएम से मिले शिक्षक, पॉलिसी कांट्रेक्ट हुआ रिन्यू

राज्यके स्कूलों में तैनात साढ़े तीन हजार के करीब एसएमसी शिक्षकों का एनुअल काॅन्ट्रेक्ट रिन्यू होने का मामला तूल पकड़ गया है। 200 के करीब एसएमसी शिक्षक इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने राज्य सचिवालय पहुंचे।

शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे केंद्रीय विद्यालय

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली । केंद्रीय विद्यालय इस समय शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि औसतन हर स्कूल में दस शिक्षकों की कमी है। 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की कमी की वजह से छात्रों की पढ़ाई पर पड़ रहे असर को देखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने इनकी नियुक्ति प्रक्रिया काफी तेज कर दी है।

पीटीए शिक्षकों को नियमित करे सरकार : हिमाचल प्रदेश पीटीए शिक्षक संघर्ष मंच

जागरण संवाददाता, चंबा : हिमाचल प्रदेश पीटीए शिक्षक संघर्ष मंच ने रविवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवांक शर्मा से मुलाकात की और उन्हें पीटीए अध्यापकों के नियमितीकरण की मांग से अवगत करवाया।

2500 शिक्षक बेरोजगार, पढ़ाई का बुरा हाल

राज्य ब्यूरो, शिमला : स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) शिक्षकों का शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए कांट्रेक्ट रिन्यू न होने से 2500 अध्यापक तो बेरोजगार हुए हैं और साथ ही स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। शीतकालीन स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों का कांट्रेक्ट 31 दिसंबर को खत्म हो गया है और इसके बाद एसएमसी शिक्षकों ने स्कूलों में जाना छोड़ दिया।

नई नियुक्ति में अब नहीं चलेगा मास्टरों का नखरा

प्रारंभिकशिक्षा विभाग ने बीते मंगलवार को विभाग में 265 टीजीटी को नियुक्तियां दी थी। इनमें 207 टीजीटी आर्ट्स, 24 टीजीटी मेडिकल और 134 टीजीटी नॉन मैडिकल को अप्वाइंट किया है। जबकि 84 जेबीटी को प्रमोट करके टीजीटी बनाया था। सभी टेट क्वालिफाइड हैं।

सीएम से मिले शिक्षक, पॉलिसी कांट्रेक्ट हुआ रिन्यू

राज्यके स्कूलों में तैनात साढ़े तीन हजार के करीब एसएमसी शिक्षकों का एनुअल काॅन्ट्रेक्ट रिन्यू होने का मामला तूल पकड़ गया है। 200 के करीब एसएमसी शिक्षक इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने राज्य सचिवालय पहुंचे।

नए शैक्षणिक सत्र से खंड के प्रत्येक शिक्षक एक-एक स्कूल गोद लेंगे

शिमला | शिक्षाखंड मशोबरा ने सत्र 2017-18 के लिए केंद्र के मुख्यशिक्षकों के साथ बैठक का आयोजन किया। इस दौरान योजना बनाई गई कि खंड के प्रत्येक शिक्षक एक-एक स्कूल गोद लेंगे और शैक्षिक कार्य को सुधारने में सहयोग देंगे।

2500 शिक्षक बेरोजगार, पढ़ाई का बुरा हाल: शिमला

राज्य ब्यूरो, शिमला : स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) शिक्षकों का शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए कांटेक्ट रिन्यू न होने से 2500 अध्यापक तो बेरोजगार हुए हैं और साथ ही स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

11वीं की छात्रा से शिक्षक को हुई मोहब्बत, कमरे में मिलने बुलाया तो परिजनों ने काटी नाक

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक शिक्षक को अपनी एक छात्रा से प्यार हो गया. छात्रा के परिजनों ने इस बात से आक्रोशित होकर शिक्षक की नाक काट दी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

शिक्षक कोर्स के लिए भी एक परीक्षा

नई दिल्ली | केंद्र सरकार मेडिकल-इंजीनियरिंग की तरह शिक्षकों से जुड़े कोर्स में प्रवेश के लिए भी एक ही राष्ट्रीय परीक्षा कराने की तैयारी में है। यह कदम शिक्षक कोर्स में योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।

टीचर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे भरे जाएंगे स्कूलों में खाली पद

शिमला: अगर आप भी टीर्चर बनना चाहते है तो आपके लिए सुनहरा मौका है। प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर रोस्टर के मुताबिक स्कूलों में खाली पद भरने को कहा है। इसके पीछे सरकार ने तर्क दिया है कि विभाग विशेषत अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़े वर्ग के पदों को रोस्टर के मुताबिक नहीं भर रहा हैं।

विभाग का कड़ा फरमान, अब स्कूल से शिक्षक गायब हुए तो मिलेगी 'ये' सजा

कुल्लू: ड्यूटी के दौरान स्कूल से गायब रहने शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने कड़ा संज्ञान लिया है। कुल्लू जिले के ढालपुर स्कूल से गायब अध्यापक और प्रधानाचार्य की रिपोर्ट शिक्षा विभाग की हाई आथारिटी के पास पहुंच गई है। हाई अथारिटी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

शिक्षा विभाग ने इस वजह से स्कूल किए तलब

बड़सर: हमीरपुर में शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों को तलब कर दिया है। सब स्कूल भारत के मानचित्र और ग्लोब आदि में तेलंगाना को शामिल करें, अन्यथा विभाग उनके विरुद्ध कार्रवाई करेगा।

ऑनलाइन होंगे शिक्षकों के तबादले

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश के स्कूलों में अध्यापकों के तबादले अब ऑनलाइन होंगे। इसके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को आदेश जारी कर दिए हैं।

प्रदेश में शिक्षा पर खर्च हो रहे 6013 करोड रुपए : अग्निहोत्री

ऊना(ममता भनोट)। उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि राज्य सरकार ने सभी बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने व राज्य में शिक्षा गतिविधियों को बढ़ावा देने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की है और चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में शिक्षा पर 6013 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

बिन वेतन कर रहे काम, हमारा भी करो इंतजाम

राज्य ब्यूरो, शिमला : नॉन ग्रांट एसएमएसी शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल वीरवार सुबह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से उनके आवास पर मिला।

आर्ट्स में 207, मेडिकल-नॉन मेडिकल में 158 की तैनाती के आदेश जारी

शिमला  —  शिक्षा विभाग में अब शिक्षकों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी।  विभाग ने आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल मे 365 टीजीटी की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं। 

शिक्षा विभाग में अब 7 अप्रैल तक नहीं मिलेंगी छुट्टियां, ये रही वजह

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला बारहवीं विधानसभा के 14वें सत्र (बजट सत्र) के चलते शिक्षा विभाग में 20 फरवरी से लेकर सात अप्रैल तक छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। पहली मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र के चलते उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने ये निर्देश जारी किए हैं।

शिक्षा विभाग में भरेंगे हजार पद, एक महीने में पूरी होगी प्रक्रिया

राज्य ब्यूरो, शिमला : लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षा विभाग में करीब एक हजार पदों को भरने की प्रक्रिया एक महीने के भीतर पूरी कर दी जाएगी। प्रदेश लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष केएस तोमर ने बताया कि विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया युद्धस्तर पर की जा रही हैं।

265 टीजीटी अपॉइंट, 87 जेबीटी को प्रमोशन

शिमला | राज्यके स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने के लिए राज्य सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने विंटर क्लोजिंग स्कूलों का सत्र शुरू होते ही यहां पर नए शिक्षकों की तैनाती कर दी है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने मंगलवार को विभाग में 265 टीजीटी को नियुक्तियां दी है।

HPPSC एक महीने में पूरी करेगा 898 पद भरने की प्रक्रिया

शिमला: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। उच्चत्तर शिक्षा विभाग में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों के विभिन्न विषयों के 504 रिक्त पदों तथा विद्यालय स्तर के स्नातकोत्तर शिक्षक  के विभिन्न विषयों के 394 रिक्त पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया आगामी एक माह में पूरी की जाएगी।

परिवर्तन की बयार, सरकारी स्कूल गुलज़ार

रोहड़ू [जितेंद्र मेहता]: शिक्षा सरकारी स्कूलों में बेहतर मिलती है या निजी स्कूलों में..यह बहस का प्रश्न हो सकता है मगर बदलाव की बयार साफ दिख रही है। सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित हो रही थी तो अभिभावकों ने बच्चे वहां से निकाल कर निजी स्कूलों में दाखिल करवा दिए।

अनदेखी से खफा C & V शिक्षकों ने किया बड़ा ऐलान

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को इस बार बोर्ड परीक्षाओं तथा पेपर मूल्यांकन के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश भर में तैनात सी. एंड वी. शिक्षक इस बार बोर्ड की परीक्षाओं तथा पेपर मूल्यांकन के कार्य का पूरी तरह से बहिष्कार करेंगे।

2000 SMC शिक्षकों को सरकार ने दिया बड़ा झटका

शिमला: प्रदेश के शीतकालीन स्कूलों में तैनात करीब दो हजार पीरियड बेसिस एसएमसी शिक्षकों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। विंटर वैकेशन स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं शुरू हो गई हैं लेकिन अभी तक सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों का अनुबंध कार्यकाल नहीं बढ़ाया है, जिससे इन शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे लगभग 2,000 शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।

पी.जी.टी. शिक्षकों से अन्याय कर रही सरकार

नई दिल्ली : पी.जी.टी. शिक्षक प्रदेश में 26 अप्रैल, 2010 के पश्चात लगातार अन्याय का पात्र बनते आ रहे हैं। जिला स्तरीय बैठक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाल हमीरपुर में हुई।

सुरंगाली स्कूल में दस साल से शिक्षक नहीं


संवाद सहयोगी, सुरंगानी : राजकीय उच्च पाठशाला सुरंगानी में स्टाफ की कमी है। स्कूल में तीन साल से टीजीटी आ‌र्ट्स, क्लर्क व दस साल से एलए का पद रिक्त है। स्कूल में 250 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं, जिनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

2 हजार एस.एम.सी. शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार

शिमला : विंटर वैकेशन स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की कक्षाएं शुरू हो गई हैं लेकिन अभी तक सरकार ने एस.एम.सी. शिक्षकों का अनुबंध कार्यकाल नहीं बढ़ाया है, जिससे इन शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इससे लगभग 2,000 शिक्षक ों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।

7000 PTA शिक्षकों को किया जाए नियमित

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश पी.टी.ए. शिक्षक संघर्ष मंच ने सरकार द्वारा नियमित करने के वायदे को पूरा करने की पुरजोर मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष पंकज कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश पटियाल, महासचिव संजीव ठाकुर, सचिव

सरकारी नौकरी: शारीरिक शिक्षक के 616 पदों पर निकली वैकेंसी, Apply soon

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने फिजिकल एजुकेशन के शिक्षक के 616 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 04 मार्च 2017 तक इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

शिक्षा विभाग के आदेश जारी, इनकी कक्षाओं की लगेगी एक्सट्रा क्लास

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों की अब एक्सट्रा क्लासिज लगाई जाएंगी। विज्ञान, गणित, अंग्रेजी विषय का ज्ञान बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। विभिन्न सर्वे रिपोर्ट में इन विषयों में अधिकांश छात्र कमजोर बताए गए हैं।

शिक्षा विभाग में भरे 9538 पद : धर्माणी

मुख्य संसदीय सचिव (वन) राजेश धर्माणी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दधोल में 8 लाख रूपये की लागत से निर्मित किए गए स्कूल के दो अतिरिक्त कमरों का शुभारंभ किया।

प्रदेश में अब शिक्षकों की नियुक्ति कमीशन से स्थायी ही होगी: कोर्ट

शिमला | हिमाचल सरकार को शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति स्थाई तौर पर कमीशन के माध्यम से ही करनी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इस मामले में दायर एसएलपी पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिए। कोर्ट ने याचिकाकर्ता पंकज कुमार की एसएलपी को रिट पिटीशन में बदल दिया है।

स्कूलों को शीघ्र मिलेंगे 400 टीजीटी

नए शैक्षणिक सत्र के शुरू होते ही शिक्षा विभाग स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग टीजीटी के 400 पदों को भरने जा रहा है। इसमें 374 पद कमीशन के द्वारा सीधी भर्ती से भरे जाएंगे और 87 पदों को प्रमोशन के माध्यम से भरा जा रहा है।

प्रारंभिक शिक्षक संघ खंड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया

मनाली | प्रारंभिकशिक्षक संघ खंड नगर की आम सभा खंड प्रधान कुंज लाल ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्राथमिक शिक्षक संघ हिप्र के मुख्य संरक्षक इंद्र ठाकुर, जिला कुल्लू के अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, कोषाध्यक्ष

ढाई हजार एसएमसी शिक्षकों को झटका

शिमला [जेएनएन]: प्रदेश सरकार ने अनुबंध नीति के इंतजार में बैठे स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) शिक्षकों का शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए एक साल का अनुबंध रिन्यू नहीं किया है।

सरकार ने रद्द किया हजारों अफसरों और कर्मचारियों का डेपुटेशन, सैलरी भी रोकी

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला हिमाचल सरकार से मंजूरी लिए बिना दूसरे विभागों में भेजे गए हजारों अफसरों और कर्मचारियों का डेपुटेशन (सेकेंडमेंट) रद्द कर दिया गया है। बुधवार को सरकार ने आदेश जारी कर ऐसे अफसरों और कर्मचारियों की तनख्वाह जारी करने पर भी रोक लगा दी है।

इस शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग में सेट कर दिया अपने 4 बेटियों दामाद और समधी को

देहरादून : उत्तराखंड में आगामी 15 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले उत्तराखंड के नेता, मंत्रियों को लेकर कई खुलासे किये हैं।

इस वजह से जल्द कोर्ट जाएंगे PGT शिक्षक

शिमला:शिक्षा विभाग द्वारा पी.जी.टी. की अलग वरीयता सूची न बनाने को लेकर प्रदेश स्नातकोत्तर अध्यापक संघ कोर्ट जाने की तैयारी कर रहा है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि बार-बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से पी.जी.टी. के लिए अलग वरीयता सूची बनाने का आग्रह किया गया है

स्कूलों में शुरू होंगी ‘ये’ 2 योजनाएं, छात्रों की नींव होगी मजबूत

शिमला: शिक्षा विभाग आगामी शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के स्कूलों में प्रेरणा और प्रयास प्लस योजना शुरू करने जा रहा है, जिसको लेकर एस.एस.ए. (सर्वशिक्षा अभियान) ने तैयारी शुरू कर दी है। दोनों योजनाओं के प्रारूप को तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए विभाग विशेषज्ञों की भी राय ले रहा है।

Transfer Racket himchal : निजी सहायक ट्रांसफर के बदले लेता है 30 हजार रुपए

Transfer Racket himchal : मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के निजी सहायक संजीव सैनी व उसके परिवार द्वारा प्रदेश में व्यापक स्तर पर ट्रांसफर रैकेट चलाया जा रहा है।

C & V शिक्षकों की जल्द ली जाएगी लिखित परीक्षा

मंडी: राजकीय सी.एंड वी. शिक्षकों के पदों को भरने की स्वीकृति के बाद अभी तक लिखित परीक्षा न होने के कारण संघ में रोष व्याप्त है।

Utilization Certificate: सात दिन में बताओ कहां खर्चे 40 करोड़

Utilization Certificate:रूसा की ग्रांट लेनेे वाले 33 कॉलेजों ने चालीस करोड़ रुपये कहां पर खर्च किए, उसका ब्यौरा संस्थानों को सात दिन के भीतर शिक्षा विभाग को देना होगा। विभाग द्वारा कॉलेजों को रूसा के तहत 40 करोड़ रुपये की जारी की गई ग्रांट का शिक्षा विभाग पोस्टमार्टम करने वाला है।

पंचायत चुनाव में ड्यूटी दे चुके शिक्षकों को नहीं मिला अपना हक

स्वारघाट: पंचायत चुनाव प्रक्रिया में गए शिक्षकों को चुनावों को एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें यात्रा भत्ता व दैनिक भत्तों का भुगतान न दिए जाने से अध्यापक वर्ग में प्रदेश सरकार के खिलाफ गहरा रोष व्याप्त है।

व्यवसायिक शिक्षकों के लिए बने स्थायी नीति

संवाद सहयोगी, चंबा : जिला मुख्यालय में शनिवार को व्यवसायिक शिक्षक संघ ने मासिक बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर बैठक की अध्यक्षता राज्य संयुक्त सचिव नवनीत जसरौटिया ने की। इस मौके पर व्यवसायिक शिक्षकों को पेश आ रही दिक्क्त के बारे में चर्चा की गई।

हिमाचल में निकली है जॉब्स, जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आगामी दिनों में करीब 203 शिक्षकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों के पद भरे जाएंगे। इसके तहत विश्वविद्यालय प्रशासन ने पी.जी. सैंटर में रिक्त पड़े एसोसिएट प्रोफेसर के 26 और असिस्टैंट प्रोफेसर के 29 पदोंं को भरा जाएगा।

अनुबंध पर रखे शिक्षक तीन साल में हों नियमित

संवाद सहयोगी, ऊना : टीजीटी आ‌र्ट्स एसोसिएशन की बैठक रविवार को जिला अध्यक्ष संजीव राजन की अध्यक्षता में हुई। इसमें संघ के सदस्यों ने प्रदेश सरकार से अनुरोध किया कि अनुबंध से नियमित होने वाले शिक्षकों को पांच साल के सेवाकाल के स्थान पर तीन साल में नियमित किया जाएं।

पीटीए शिक्षकों को नियमित करे सरकार

संवाद सहयोगी, सुंदरनगर : पीटीए अनुबंध अध्यापक एवं प्राध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल रविवार को राच्य उपाध्यक्ष रोशन लाल भारती के नेतृत्व में आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा से भी मिला।

कई शिक्षक भी नहीं जानते ओएमआर शीट भरना


मुनीष गारिया, धर्मशाला हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में अकसर देखा गया है कि परीक्षा हाल में नियुक्त स्टाफ को ओएमआर शीट भरने की जानकारी नहीं होती है। कई प्रशिक्षु सही तरीके से परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट नहीं भर पाते।

PTA Teachers को मिला मंत्रियों का आश्वासन

PTA Teachers  : पीटीए अनुबंध अध्यापक एवं प्राध्यापक संघ के राज्य उपाध्यक्ष रोशन लाल भारती की अध्यक्षता में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी और ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा से मिला।

पीटीए शिक्षकों से किए वादों को पूरा करें मुख्यमंत्री

संवाद सहयोगी, हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश पीटीए शिक्षक संघर्ष मंच ने सरकार से नियमितीकरण करने के वादे को पूरा करने की आवाज बुलंद की है।

शिक्षकों को चुनाव से जुड़े काम में उलझाए रखना देश सेवा के उलट काम है

ऐसा लगता है कि हमें अज्ञानियों से प्रेम है. इसके सबूत उनकी टिप्पणियों और नीतियों के रूप में बिखरे पड़े हैं जिन्हें हम संसद और विधानसभाओं में चुनकर भेजते हैं. उन्हें कुछ खबर नहीं कि शिक्षा क्या है. एक शिक्षक के काम को घंटों में नहीं बांधा जा सकता : पढ़ाने से पहले तैयारी भी जरूरी होती है.

बहन की फेसबुक पर लव चैटिंग देख भाई ने उठाया ये खौफनाक कदम

हिसार। हरियाणा के रोहतक में महम कस्बे के गांव मदीना के बीए के छात्र सुमित की प्रेम प्रसंग के कारण हत्या कर दी गई। युवक को हिसार के सात रोड गांव की एक युवती से प्यार हाे गया।

सरकारी महकमों में अटकेंगे काम, इस वजह से होगी कर्मचारियों की कमी

शिमला: हिमाचल में वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान साढ़े 8 हजार से अधिक कर्मचारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसे में पहले से ही कर्मचारियों की कमी से जूझ रही सरकार की चुनावी वर्ष में सिरदर्दी बढ़ सकती है। हजारों कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने से सरकार के बड़े महकमों की परेशानियां भी बढ़ेंगी।

...तो हमेशा के लिए रुक जाएगी Increment

शिमला: 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट देने वाले जिन शिक्षकों को चार्जशीट किया था, अब उन पर जल्द ही कार्रवाई होगी। मामले पर शिक्षकों के जवाब आने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। इस साल 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों को सरकार द्वारा पहले कारण बताओ नोटिस जारी किए थे।

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को बनेगी कमेटी : इशान

बिलासपुर : जिला वोकेशनल शिक्षक संघ की बैठक प्रधान कश्मीर ¨सह चंदेल की अध्यक्षता में हुई। संघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नेशनल यूथ अवार्डी इशान अख्तर भी इस दौरान मौजूद रहे। इशान अख्तर ने कहा कि सरकारी स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी।

अध्यापकों के साथ हुई इस घटना पर बिफरा हिमाचल राजकीय अध्यपाक संघ, अल्टीमेटम जारी

धर्मशाला (नवीन): कांगड़ा की पाठशाला सदवां में अध्यापकों से की गई मारपीट पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ बिफर गया है। संघ ने इस विषय पर 10 दिन का अल्टीमेटम जारी किया है। 10 दिनों के भीतर यदि दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रदेश के सभी अध्यापक कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे।

CM से मिले कंप्यूटर शिक्षक, रखी ये मांग

हरिपुर: मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में कार्यरत सभी कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अधीन लाया जाए, ताकि शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार अन्य कर्मचारियों की तरह कंप्यूटर शिक्षक भी अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें। यह गुहार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जिला कांगड़ा के प्रवास के दौरान अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ जिला कांगड़ा ने लगाई है।

HPPSC: 111 विभिन्न पदों का साक्षात्कार परिणाम घोषित, यहां देखें

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग (उच्चतर) और राज्य फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री गृह विभाग में 111 पद भरने के लिए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है।

बेरोजगार शिक्षकों ने सरकार को दी आत्महत्या करने की चेतावनी

ब्यूरो/अमर उजाला, जाहू (हमीरपुर) बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रदेश सरकार ने एसएमसी भर्ती बंद नहीं की और बैचवाइज व कमीशन पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार और उनकी नीतियों का विरोध करेंगे।

...तो हमेशा के लिए रुक जाएगी Increment

शिमला: 10वीं और 12वीं में खराब रिजल्ट देने वाले जिन शिक्षकों को चार्जशीट किया था, अब उन पर जल्द ही कार्रवाई होगी। मामले पर शिक्षकों के जवाब आने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। इस साल 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा में खराब परिणाम देने वाले शिक्षकों को सरकार द्वारा पहले कारण बताओ नोटिस जारी किए थे।

परीक्षा केंद्रों में CCTV लगाने पर भड़के निजी स्कूल

टिक्कर-डिडवीं: निजी स्कूल संघ जिला हमीरपुर के अध्यक्ष देवराज वर्मा ने बताया कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर में आई कमी के कारण ही अभिभावकों का रुझान निजी स्कूलों की तरफ बढ़ता जा रहा है, जहां अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई से 100 प्रतिशत संतुष्ट हैं

CM से मिले कंप्यूटर शिक्षक, रखी ये मांग

हरिपुर: मुख्यमंत्री जी, प्रदेश में कार्यरत सभी कंप्यूटर शिक्षकों को शिक्षा विभाग के अधीन लाया जाए, ताकि शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार अन्य कर्मचारियों की तरह कंप्यूटर शिक्षक भी अपनी सेवाएं प्रदान कर सकें। यह गुहार मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जिला कांगड़ा के प्रवास के दौरान अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ जिला कांगड़ा ने लगाई है।

बेरोजगार शिक्षकों ने सरकार को दी आत्महत्या करने की चेतावनी

ब्यूरो/अमर उजाला, जाहू (हमीरपुर) बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रदेश सरकार ने एसएमसी भर्ती बंद नहीं की और बैचवाइज व कमीशन पर भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की तो बेरोजगार शारीरिक शिक्षक सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार और उनकी नीतियों का विरोध करेंगे।

सरकारी जॉब न्यूज : Job Alerts : Sarkari naukri : 03 Feb 2017

गैर शिक्षक कर्मचारियों को नहीं मिल रहा कोई नेता

एजुकेशनरिपोर्टर | शिमला एचपी यूनिवर्सिटी में गैर शिक्षकों के चुनाव में इस बार हैरान करने वाले तथ्य सामने रहे हैं। भाजपा, कांग्रेस और माकपा समर्थित कर्मचारियों को इस बार चुनाव के लिए कोई भी बड़ा कर्मचारी नेता नहीं मिल रहा है।

Breaking : केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 6080 खाली पदों को लेकर सरकार गंभीर

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार के गंभीर होने का दावा करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने गुरूवार को जोर दिया कि इस साल के अंत तक अधिकतर खाली पदों पर नियुक्तियां हो जाएंगी.

टीचर बनने का सुनहरा मौका, निकली है 487 वैकेंसी

SSA (सर्व शि‍क्षा अभियान) ने नोटिफिकेशन जारी कर शिक्षक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य प्रतिभागी 487 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रतिबंध के बावजूद सरकारी शिक्षक पढ़ा रहे ट्यूशन!

बरठीं: बिलासपुर जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत अध्यापक स्कूलों में छुट्टी के बाद व सुबह स्कूल समय से पहले अपने ही स्कूल के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के गोरखधंधे को प्रशासन व विभाग की नाक तले अंजाम देकर विभागीय मापदंडों को तार-तार कर रहे हैं।

न ठौर न ठिकाना, कैसे लगे लापरवाहों पर निशाना

मणिकुमार सरोआ, ऊना शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में ड्यूटी में कोताही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के लिए गठित निरीक्षण टीमों के सदस्य बिना ठिकाने इधर-उधर भटक रहे हैं। शिक्षा विभाग ने निरीक्षण टीमों का गठन तो कर दिया, लेकिन इन टीमों के सदस्यों को न कोई कार्यालय दिया गया है और न ही आवागमन के लिए कोई वाहन, ऊपर से निरीक्षण टीम भी अधूरी है।

स्कूलों को दो दिन में देनी होगी शैक्षणिक रिपोर्ट

संवाद सहयोगी, मंडी : शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा उपनिदेशकों की बैठक आठ फरवरी को शिमला में होगी। इसकी अध्यक्षता शिक्षा निदेशक बीएल ¨बटा करेंगे। इसमें सभी शिक्षा उपनिदेशक अपने अपने जिलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे, जिसमें स्कूलों के वार्षिक समारोह, स्कूलों की पत्रिका, विद्यार्थियों के साथ स्कूलों में यौन उत्पीड़न संबंधी मामलों का ब्यौरा, डीपीई व लेक्चरर का स्थापना विवरण आदि शामिल है।

घरों में चल रहे कई प्राइवेट स्कूल, ऐसे हुआ खुलासा

धर्मशाला: हिमाचल के धर्मशाला जिले के कई प्राइवेट स्कूल घरों में चलाए जा रहे हैं। यह खुलासा शिक्षा विभाग के निरीक्षण के दौरान हुआ। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा कुछ दिन पहले उपनिदेशक प्राथमिक शिक्षा कांगड़ा की अगुवाई में प्राइवेट स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।

यूनियन बजट 2016: रोजगार बिना कैसा शिक्षा सुधार!

नई दिल्ली | सीबीएसई की जिम्मेदारी कुछ कम करने की झलक भी बजट में दिखी। इसके साथ ही नेशनल एंट्रेंस टेस्ट जैसी नई संस्था बनाने, शिक्षा क्षेत्र में 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपए के आबंटन का प्रस्ताव है। 350 आॅनलाइन कोर्स के लिए ‘स्वयं’ नाम के आॅनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रस्ताव है सामने आई।

टीचर भर्ती: यहां निकली 7000 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई

गुजरात राज्य शिक्षा विभाग ने विद्यासहायक भर्ती 2016-17 के माध्यम से कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सरकार ने इस विभाग के अंतर्गत 7000 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमें विद्यासहायक और हेड मास्टर के पद शामिल है।

शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर

शिमला: शिक्षा विभाग ने जिला उपनिदेशकों व स्कूल प्रशासन को 15 मई, 2003 से नियुक्त शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों के जी.पी.एफ. शेयर न काटने के आदेश जारी किए हैं। विभाग ने इन सभी कर्मचारियों को सी.पी.एफ. नम्बर देने व इनके जी.पी.एफ. शेयर को सी.पी.एफ. में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं।

UPTET news